All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

सिगरेट पर टैक्स नहीं बढ़ा तो भागा ये शेयर, लगाया है पैसा तो तेजी के लिए रहें तैयार, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

आम बजट पेश होने के बाद विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया ने अब आईटीसी लिमिटेड को बाय रेटिंग के साथ अपग्रेड किया है.

ITC Share Target Price: आम बजट में तंबाकू और सिगरेट पर टैक्स नहीं बढ़ने से आईटीसी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बजट वाले दिन एफएमसीजी सेक्टर का यह शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. आज भी आईटीसी के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया ने अब आईटीसी लिमिटेड को बाय रेटिंग के साथ अपग्रेड किया. ब्रोकरेज फर्म ने आईटीसी के शेयरों में खरीदी की राय दी है, साथ ही बड़ा टारगेट प्राइस रखा है.

ये भी पढ़ें:-  Sanstar IPO Subscription: सनस्‍टार आईपीओ में निवेश करने की 5 बड़ी वजह, अबतक 1800% हुआ सब्‍सक्राइब

जेफ़रीज़ का मानना है कि बजट ने तंबाकू पर टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो आईटीसी के लिए एक बड़ी राहत है. पिछली बार तंबाकू कर में बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि, इस बार सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया. ऐसे में आईटीसी के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:-  विप्रो के शेयर ने दिया झटका, एक ही दिन में 8 फीसदी की गिरावट क्यों? निवेशक घाटा लेकर भागें या रुकें

ITC का नया टारगेट प्राइस

आईटीसी के शेयरों पर बुलिश होकर जेफरीज ने बाय रेटिंग के साथ इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. जेफरीज ने आईटीसी के शेयरों पर 585 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. फिलहाल स्टॉक का भाव 492 रुपये है, ऐसे में यह टारगेट प्राइस मौजूदा कीमत से 25 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है.

ये भी पढ़ें:-  Share Market Close: बुधवार के कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 280 और निफ्टी 65 अंक लुढ़का

जेफ़रीज़ ने आगे कहा कि मार्च 2026 तक जीएसटी कर स्थिर रहने की उम्मीद है. ऐसे में कोर सेक्टर में डिमांड में सुधार होने से से आईटीसी के अहम बिजनेस को लाभ होना चाहिए. सिगरेट टैक्सेशन को लेकर स्पष्टता आने से आईटीसी का रेवेन्यू बढ़ेगा. वहीं, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही तक इनपुट कॉस्ट कम हो जाएगी, जिससे मार्जिन में भी सुधार देखने को मिलेगा.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की राय है, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर से परामर्श करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top