All for Joomla All for Webmasters
खेल

ENG vs WI 3rd Test : महज 4 दिन के अंदर चकनाचूर हो जाएगा ब्रायन लारा का ग्रेट रिकॉर्ड! तोड़ने की दहलीज पर ये अंग्रेज

ब्रायन लारा का नाम क्रिकेट की दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार है. उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें तोड़ना आसान नहीं, लेकिन अगले कुछ दिनों में लारा का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट जाएगा. इंग्लैंड के बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की दहलीज पर खड़ा है.

ENG vs WI 3rd Test : ब्रायन लारा का नाम क्रिकेट की दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार है. उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें तोड़ना आसान नहीं, लेकिन अगले कुछ दिनों में लारा का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट जाएगा. इंग्लैंड के बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की दहलीज पर खड़ा है. दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 26 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगा. इस मैच में इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़कर उनसे आगे निकल सकते हैं. वह इस महज चंद रन दूर हैं.

ये भी पढ़ें– IND W vs NEP W: मैच से पहले Harmanpreet Kaur ने क्रिकेट को बताया भगवान, कहा- इसने मुझे सब कुछ दिया

इस मामले में आगे निकल जाएंगे रूट

दरअसल, जो रूट के नाम अब तक खेले 142 टेस्ट की 260 पारी में 49.95 की औसत से 11940 रन दर्ज हैं. वह अगर तीसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 14 रन और बना लेते हैं तो सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ देंगे. लारा ने अपने टेस्ट करियर में 11953 रन दर्ज हैं. लारा ने अपने टेस्ट करियर में 34 सेंचुरी भी ठोकीं. इस मामले में जो रूट लारा की बराबरी कर सकते हैं. रूट टेस्ट में अब तक 32 शतक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें– Champions Trophy 2025 पर बड़ा अपडेट, ICC ने पास कर दिया बजट, पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी!

ये बड़ा मुकाम हासिल करने से 60 रन दूर

ब्रायन लारा को पछाड़ने के अलावा जो रूट के पास टेस्ट फॉर्मेट में 12000 रन का महान आकंड़ा छूने का भी मौका होगा. दुनिया के सिर्फ 6 ही बल्लेबाज अब तक 12000 या इससे ज्यादा टेस्ट रन बनाने में सफल हुए हैं. 33 साल का यह बल्लेबाज 60 रन बनाते ही टेस्ट करियर में यह बड़ा मुकाम हासिल कर लेगा. ऐसा करते ही वह सचिन तेंदुलकर (15921), रिकी पोंटिंग (13378), जैक कालिस (13289), राहुल द्रविड़ (13288) और रूट के हमवतन एलेस्टर कुक (12472) और कुमार संगाकारा (12400) के क्लब में शामिल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें– BCCI gives 8.5 Crore to IOA: बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, भारतीय एथलीट को पेरिस ओलंपिक के लिए 8.5 करोड़ की मदद, जय शाह की घोषणा

द्रविड़ के रिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरी

जो रूट के पास भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ के एक टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका होगा. दरअसल, जो रूट 62 अर्धशतक अब तक इस फॉर्मेट में ठोक चुके हैं. एक और अर्धशतक लगाते ही वह सबसे ज्यादा टेस्ट अर्धशतक लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर लेंगे. द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 63 अर्धशतक बनाए थे. वहीं, सबसे ज्यादा टेस्ट अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 68 बार इस फॉर्मेट में फिफ्टी पूरी की.

दूसरे टेस्ट में ठोका था शतक

जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक पूरा किया था. यह उनके टेस्ट करियर का 32वां शतक रहा. रूट ने 178 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 122 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को 241 रन से यह मैच जिताने में बड़ी भूमिका निभाई. इंग्लैंड ने चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया था और सीरीज पर भी कब्जा जमाया. टेस्ट में रूट के बल्ले से लगातार निकल रहे रनों की रफ्तार को देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो यहां तक कह दिया कि वह सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top