All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price: ₹4,200 सस्ता होने के बाद आज फिर से चढ़ गया सोने का भाव, चांदी भी ऊपर; जानें बजट के बाद क्या हैं रेट

gold

Gold Price: सुबह सोना एमसीएक्स पर 320 रुपये (0.47%) की तेजी के साथ 68,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. कल ये 68,510 पर बंद हुआ था. सिल्वर इस दौरान 194 रुपये (0.23%) की तेजी के साथ 85,113 पर चल रही थी. कल ये 84,919 पर बंद हुई थी. 

ये भी पढ़ें:-  Budget 2024: एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का ऐलान, हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

Gold Price: मंगलवार को बजट में सोने में कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद सोने-चांदी में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई. सोना कल 4,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया था, चांदी भी 4,000 रुपये से ज्यादा नीचे गिरी थी. इंपोर्ट ड्यूटी घटने से घरेलू बाजार में 4,200 रुपए की भारी गिरावट के साथ सोना 68500 के पास रुका तो चांदी 85000 के नीचे बंद हुई थी. और बस वायदा बाजार ही नहीं, सर्राफा बाजार में भी सोने के भाव नीचे आ गए थे. लेकिन आज बुधवार (24 जुलाई) को बाजार में अच्छी तेजी दिखाई दे रही है. भारतीय वायदा बाजार (MCX) में दोनों ही मेटल्स आज बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.

सुबह सोना एमसीएक्स पर 320 रुपये (0.47%) की तेजी के साथ 68,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. कल ये 68,510 पर बंद हुआ था. सिल्वर इस दौरान 194 रुपये (0.23%) की तेजी के साथ 85,113 पर चल रही थी. कल ये 84,919 पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें:-  पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें वाली लिस्ट जारी; जानें 24 जुलाई को क्या है भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़ा सोना

विदेशी बाजारों में सोने में मजबूती लौटी. फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से इस साल रेट कट पर और तस्वीर साफ हो, इसके लिए निवेशक अमेरिका के इकोनॉमिक आंकड़ों का इतंजार कर रहे हैं. इस बीच स्पॉट गोल्ड 0.2% चढ़कर 2,402$ डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, वायदा गोल्ड भी 0.4% चढ़कर 2,403 डॉलर पर था.

ये भी पढ़ें:-  मोदी सरकार की महिलाओं के लिए पांच ऐसी स्कीम जो बजट 2024 से पहले ही हैं लागू, अब भी ले सकते हैं लाभ!

सर्राफा बाजार में कितना गिरा सोने-चांदी का भाव

सरकार की ओर से सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा के बाद आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 3,350 रुपये लुढ़ककर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमत भी 3,500 रुपये या चार प्रतिशत लुढ़ककर 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी 

सोना 3,350 रुपये अथवा 4.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को सोना 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 3,350 रुपये टूटकर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top