All for Joomla All for Webmasters
कर्नाटक

Karnataka News: कबूतर पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा 12 साल का बच्चा, करंट लगने से हुई मौत

कर्नाटक में हाईटेंशन बिजली के तारों में फंसे एक कबूतर को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ रहा था इस दौरान उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान छठी कक्षा के छात्र 12 साल के रामचंद्र के रूप में की गई है। कबूतर की भी मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव खंभे पर लटक गया।

ये भी पढ़ें– Budget 2024: बजट पेश करते ही निर्मला सीतारमण के नाम होगी एक नई उपलब्धि, टूटेगा मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड

एजेंसी, चित्रदुर्ग। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक लड़के की बिजली के खंभे पर चढ़ने से मौत हो गई। दरअसल वो हाईटेंशन बिजली के तारों में फंसे एक कबूतर को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ रहा था, इस दौरान उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार को हनुमापुरा गांव में हुई और मृतक की पहचान छठी कक्षा के छात्र 12 साल के रामचंद्र के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार, लड़के ने बिजली के खंभे पर हाईटेंशन तारों के बीच फंसे हुए कबूतर को संघर्ष करते देखा। इस दौरान बच्चा कबूतर को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। बच्चा कबूतर को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा और खुद करंट की चपेट में आ गया।

ये भी पढ़ें– Free Ashram in India: भारत के इन आश्रमों में रहने के लिए पैसों की जरूरत नहीं, खाना भी मिलता है मुफ्त

घटना की जांच में जुटी पुलिस

कबूतर की भी मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव खंभे पर लटक गया। रामपुरा पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है। कर्नाटक में इससे पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। राज्य के हावेरी जिले में पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर एक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें– संसद का Budget सत्र शुरू, पीएम मोदी ने कहा- अगले 5 साल की दिशा तय करेगा बजट

टैम्पो ट्रैवलर पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे से गुजर रहा था। इसके बाद उसने हाइवे पर पार्क लॉरी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ये हादसा जिले के बागडी तालुक के गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास हुआ। इस सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top