कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही नुकसान में रहे। सेंसेक्स 280.16 अंक या 0.35% गिरने के बाद 80148.88 स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं 65.55 अंक या 0.27% गिरने के बाद 24413.50 स्तर पर आ गया। आज शुरुआती कारोबार की बात करें तो भारतीय सूचकांकों में गिरावट देखी गई। निफ्टी 24450 से नीचे रहा।
ये भी पढ़ें:- Budget 2024: एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का ऐलान, हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली
एजेंसी, नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही नुकसान में रहे। सेंसेक्स 280.16 अंक या 0.35% गिरने के बाद 80,148.88 स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं, 65.55 अंक या 0.27% गिरने के बाद 24,413.50 स्तर पर आ गया।
ये भी पढ़ें:- पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें वाली लिस्ट जारी; जानें 24 जुलाई को क्या है भाव
सुबह कैसा रहा था शेयर बाजार
आज शुरुआती कारोबार में भारतीय सूचकांकों में गिरावट देखी गई। निफ्टी 24450 से नीचे रहा। सेंसेक्स 125.81 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,303.23 पर और निफ्टी 36.40 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,442.60 पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 233.7 अंक गिरकर 80,195.34 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 73.45 अंक गिरकर 24,405.60 पर आ गया।