All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp, Insta और Facebook यूजर्स के लिए खुशखबरी! मेटा एआई अब हिंदी में देगा जवाब, कैसे करें इस्तेमाल

मेटा एआई अब हिंदी समेत 7 नई भाषाओं में उपलब्ध है. अब मेटा एआई चैटबॉट की मदद से वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स हिंदी समेत कई भाषाओं में चैटिंग, वीडियो और वॉइस कॉलिंग कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Group Chat पर आने वाले सवालों के जवाब देने से कतराते हैं आप, तो ऐसे करें Meta AI का इस्तेमाल

नई दिल्ली. वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, मेटा एआई (Meta AI) को एक बड़ा अपडेट दिया गया है. मेटा एआई अब हिंदी समेत 7 नई भाषाओं में उपलब्ध है. इसका मतलब यह है कि यूजर्स 7 नई भाषाओं में वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ बातचीत कर सकेंगे. इस तरह वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पहले के मुकाबले चैटिंग और वीडियो कॉलिंग करना आसान और मजेदार हो जाएगा.

हिंदी के अलावा मेटा एआई हिंदी रोमन, फ्रेंच, जर्मन, इतावली, स्पैनिश और पुर्तगाली भाषा को भी सपोर्ट करेगा. कंपनी ने अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है. कैलिफोर्निया के मेन्लो पार्क स्थित कंपनी के मुताबिक, जल्द ही और भी भाषाएं शामिल की जाएंगी. यूजर्स अब गणित और कोडिंग जैसे सवालों के लिए हिंदी में सहायता के लिए एडवांस्ड मेटा एआई मॉडल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Economic Survey 2024: AI के साथ बदलेगा आने वाला कल, शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र में होंगे बड़े बदलाव

Meta AI क्या है?
Meta AI मेटा द्वारा लॉन्च किया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जिसे ओपनएआई के चैटजीपीटी, गूगल के जेमिनी का प्रतिद्वंदी माना जाता है.

WhatsApp चैट्स में Meta AI कैसे इस्तेमाल करें
मेटा एआई को इस्तेमाल करने के लिए किसी अकाउंट को बनाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे आप अपने वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. मेटा एआई का इस्तेमाल गूगल सर्च की तरह किया जा सकता है. अगर हमें अपने इलाके का मौसम जानना हो तो हम वॉट्सऐप पर इनबिल्‍ट हो चुके मेटा एआई से चैट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : टॉप AI चैटबॉट जिन्हें स्मार्टफोन पर सकते हैं डाउनलोड, फटाक से देंगे आपके हर सवाल का जवाब

स्टेप 1- जिस ग्रुप चैट में आप AI का उपयोग करना चाहते हैं, उसे खोलें.
स्टेप 2- मैसेज में @ टाइप करें, फिर Meta AI पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब शर्तों को पढ़ें और स्वीकार करें.
स्टेप 4- अपना प्रश्न या प्रॉम्प्ट टाइप करें, फिर एंटर दबाएं.
स्टेप 5- अब मेटा AI आपके सवालों के जवाब के साथ तैयार मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top