23 जुलाई को देश में पूर्ण बजट पेश किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( FM Nirmala Sitharaman) ने बजट भाषण के साथ कई बड़े एलान किए हैं। नए एलानों के साथ अब काला धन यानी ब्लैक मनी वाले लोग आसानी से देश छोड़कर नहीं भाग सकेंगे। देश छोड़ कर जाने वाले के लिए नियम सख्त कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- UP Police Constable Exam Date: अगस्त में होगी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, यहां से नोट कर लें पूरा शेड्यूल
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 23 जुलाई को देश में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश किया गया है। इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े एलान किए हैं। इसी कड़ी में बजट में भारत से बाहर जाते समय आवश्यक क्लीयरेंस सर्टिफिकेट से जुड़े प्रावधानों को कड़ा कर दिया गया है। नए नियमों के मुताबिक, वे भारतीय जो भारत छोड़कर जा रहे हैं, उनके लिए ब्लैक मनी एक्ट के तहत क्लीन चिट देने वाला क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जरूरी होगा। हालांकि, यह नया नियम 1 अक्टूबर से लागू हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- Income Tax: साढ़े 10 लाख की इनकम पर नहीं देना होगा 1 भी रुपये टैक्स, होगा पूरे 49400 रुपये का फायदा!
वर्तमान में क्या है व्यवस्था
वर्तमान में, भारत से बाहर जाने के लिए आयकर (आई-टी) अधिनियम की धारा 230 के तहत कर अधिकारियों से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना जरूरी है। इस प्रमाण पत्र के जरिए साफ होता है कि देश छोड़कर जाने वालों पर कोई बकाया या देनदारी नहीं है और ऐसे लोगों ने बकाए का भुगतान करने के लिए संतोषजनक व्यवस्था की है।
ये भी पढ़ें:- ITR Filing: ये 57 सबूत चेक करता है Income Tax विभाग, क्या कमाया कैसे कमाया.. सब पता चल जाता है, देखिए लिस्ट
किन लोगों के लिए जरूरी होगा सर्टिफिकेट
यह आईटी एक्ट के तहत आने वाले टैक्स, उपहार कर अधिनियम और व्यय कर अधिनियम पर लागू होता है। इस तरह का प्रमाणपत्र उन स्थितियों में जरूरी होगा जब आयकर प्राधिकरण की राय में किसी व्यक्ति के लिए इसे प्राप्त करना जरूरी होगा। कर विशेषज्ञों का मानना है कि अधिसूचना या उसके बाद आने वाले नियम आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझाएंगे।