ओलंपिक 2024 के लिए पेरिस के साथ-साथ इंडिया हाउस भी पूरी तरह तैयार है. ओलंपिक गेम्स शुरू होते ही पेरिस में ही इंडिया हाउस का उद्घाटन भी होना है. इस मौके पर एक राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहेंगे.
नई दिल्ली. ओलंपिक 2024 के लिए पेरिस के साथ-साथ इंडिया हाउस भी पूरी तरह तैयार है. ओलंपिक गेम्स शुरू होते ही पेरिस में ही इंडिया हाउस का उद्घाटन भी होना है. 27 जुलाई को इसका भव्य उद्घाटन होगा. इंडिया हाउस में क्रिकेट को लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में शामिल करने का जश्न मनाया जाएगा. इस मौके पर एक पैनल डिस्कशन भी होगा, जिसमें राहुल द्रविड़ भी होंगे. पैनल डिस्कशन का विषय है, ‘क्रिकेट एट द ओलंपिक्स- डॉन ऑफ ए न्य एरा’ यानी ओलंपिक में क्रिकेट- एक नए युग की शुरुआत.
ये भी पढ़ें– Champions Trophy 2025 पर बड़ा अपडेट, ICC ने पास कर दिया बजट, पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी!
इंडिया हाउस, ओलंपिक का पहला कंट्री हाउस है, जिसे रिलायंस फॉउंडेशन ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के साथ मिलकर बनाया है. ड्रीम स्पोर्ट्स के पार्टनरशिप में 28 जुलाई को इंडिया हाउस में ‘ओलंपिक में क्रिकेट- एक नए युग की शुरुआत’ विषय पर चर्चा होगी. इस चर्चा में राहुल द्रविड़ के अलावा आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलार्डिस भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ और को-फाउंडर हर्ष जैन भी समारोह में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें– IND W vs NEP W: मैच से पहले Harmanpreet Kaur ने क्रिकेट को बताया भगवान, कहा- इसने मुझे सब कुछ दिया
आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलार्डिस ने कहा, ‘हम क्रिकेट के दुनियाभर में प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. हम इसका फैनबेस बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत ओलंपिक 2028 में भी क्रिकेट को शामिल किया गया है. यह क्रिकेट की लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. पेरिस ओलंपिक में भी हम ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें– ENG vs WI 3rd Test : महज 4 दिन के अंदर चकनाचूर हो जाएगा ब्रायन लारा का ग्रेट रिकॉर्ड! तोड़ने की दहलीज पर ये अंग्रेज
ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ हर्ष जैन ने कहा, ‘ड्रीम स्पोर्ट्स और ड्रीम इलेवन का मिशन है- मेक स्पोर्ट्स बेटर. हम ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से बेहद उत्साहित हैं. ओलंपिक में शामिल होने से क्रिकेट को और ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी.’ बता दें कि क्रिकेट की ओलंपिक में लंबे समय बाद वापसी हो रही है. इससे पहले साल 1900 में हुए ओलंपिक में ही क्रिकेट शामिल था.