All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

दिग्गज आईटी कपंनी Tech Mahindra ने जारी किया जून तिमाही का रिजल्ट, सालाना प्रॉफिट बढ़कर हुआ 851 करोड़

नई दिल्ली: देश की दिग्गज आईटी कंपनी Tech Mahindra ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अपना रिजल्ट जारी कर दिया है. कंपनी ने इस क्वाटर में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 23 प्रतिशत का साल-दर-साल इजाफा दर्ज किया है, जिसके बाद यह 851 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा टेक महिंद्रा ने रेवेन्यू फ्रॉर्म ऑपरेशन में ईयर-ओवर-ईयर एक फीसदी की गिरावट रिकॉर्ड दर्ज की है, जो 13,005 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ेंCanara Bank Q1 Results: जून तिमाही में 10.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, लेकिन अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

PAT में 28 फीदसी की बढ़ोतरी

वहीं, टेक महिंद्रा ने क्रमिक आधार पर, प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (रेवेन्यू) में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि रेवन्यू एक फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने 1,564 करोड़ रुपये का EBITDA रिकॉर्ड किया है, जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 17 फीसदी ज्यादा है, जबकि मार्जिन में बीते साल की तुलना में 190 बेसिक प्वाइंट्स का सुधार हुआ है, जिसके बाद यह 12% हो गया है. अप्रैल-जून तिमाही के लिए कंस्टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू 1 फीसदी साल-दर-साल गिरा है, लेकिन तिमाही-दर-तिमाही 0.7% का उछाल दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंRatan Tata: व‍ित्‍त मंत्री का एक ऐलान और रतन टाटा की यह कंपनी हो गई मालामाल, न‍िवेशकों की भी चांदी

कंपनी ने कही ये बात

टेक महिंद्रा के CEO और MD मोहित जोशी ने कहा, ” ज्यादातर इंडस्ट्री सेक्टर में पॉजिटिव ग्रोथ देखना उत्साहजनक है, जिसकी वजह से मौसमी रूप से कमजोर तिमाही में राजस्व वृद्धि और मार्जिन विस्तार हुआ है. हम निष्पादन पर फोकस करना जारी रखेंगे और फाइनेंशियल ईयर 27 के लिए अपने घोषित टार्गेट को अचीव करने के लिए सही रास्ते पर हैं.”

कंपनी ने इस वित्त साल की पहली तिमाही के दौरान 534 मिलियन डॉलर की डील हासिल की, जो पिछली मार्च तिमाही में दर्ज 500 मिलियन डॉलर प्राइज के TCV से थोड़ा अधिक है.

ये भी पढ़ेंReliance Mango Orchard: बंजर जमीन से मुकेश अंबानी ने कैसे उगाया ‘सोना’? तेल और Jio के बाद रिलायंस ने खेती में भी गाड़े झंडे

एक्टिव कस्टमर्स की संख्या 1,165

जून 2024 तिमाही के अंत में एक्टिव कस्टमर्स की तादाद 1,165 थी, जो मार्च 2024 तिमाही में 1172 और जून 2023 तिमाही में 1,225 से कम थी. सेगमेंट के हिसाब से, कम्यूनिकेशन सेगमेंट से रेवेन्यू में लगभग 10% की गिरावट आई, जबकि हाई-टेक और मीडिया डिवीजन में 3.5% की गिरावट आई. पहली तिमाही के दौरान बीएसएफआई और अन्य सेगमेंट से राजस्व में भी क्रमशः 3.5% और 5.5% की गिरावट आई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top