All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays in August 2024: अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें किन तारीखों पर कहां बंद होंगी ब्रांच

Bank Holiday in August 2024: अगस्त का महीना आने वाला है। साल 2024 में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इनमें सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा, विभिन्न त्योहारों के कारण भी बैंक कई दिन बंद रहेंगे। यहां जानिए अगस्त में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट। अगस्त महीने में वीकेंड के कारण बैंक छह दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा, सात दिनों की छुट्टी विभिन्न त्योहारों के कारण होगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- UP Police Constable Exam Date: अगस्त में होगी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, यहां से नोट कर लें पूरा शेड्यूल

अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

3 अगस्त: केर पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

4 अगस्त: रविवार की छुट्टी

8 अगस्त: तेंदोंग लो रम फात के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

10 अगस्त: दूसरे शनिवार की छुट्टी

11 अगस्त: रविवार की छुट्टी

13 अगस्त: देशभक्त दिवस के मौके पर इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

18 अगस्त: रविवार की छुट्टी

19 अगस्त: रक्षाबंधन के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

25 अगस्त: रविवार की छुट्टी

26 अगस्त: जनमाष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त: चौथे शनिवार की छुट्टी

ये भी पढ़ें:- अब देश छोड़कर भाग नहीं पाएंगे काले धन वाले, ब्लैक मनी एक्ट के तहत क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेना होगा जरूरी

योजना बनाकर जाएं बैंक ब्रांच

इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने बैंकिंग कामों की योजना पहले से बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। त्योहारों और वीकेंड की छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहने से आपके बैंकिंग कार्य प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए, जरूरी बैंकिंग कार्य पहले ही निपटा लें। सभी बैंकिंग छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। स्थानीय छुट्टियों के बारे में अपने बैंक से जरूर पता कर लें।

RBI की छुट्टियों की लिस्ट

अगस्त 2024381315192026
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Address Update: बिजली-पानी, गैस कनेक्शन के बिल से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जाएगा; बस 3 महीने हो पुराना

अगस्त में छुट्टियों की लिस्ट

छुट्टियों की लिस्टदिन
केर पूजा3
तेंडोंग ल्हो रम फात8
देशभक्ति दिवस13
स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (शहेनशाही)15
रक्षा बंधन/झूलाना पूर्णिमा/बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन19
श्री नारायण गुरु जयंती20
जनमाष्टमी (श्रावण वध-8)/कृष्‍ण जयंती26

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top