All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Canara Bank Q1 Results: जून तिमाही में 10.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, लेकिन अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

केनरा बैंक ने आज 25 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 10.5 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 3905 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3534.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस बीच बैंक के शेयरों में आज 0.31 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 112.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

ये भी पढ़ें:- Reliance Mango Orchard: बंजर जमीन से मुकेश अंबानी ने कैसे उगाया ‘सोना’? तेल और Jio के बाद रिलायंस ने खेती में भी गाड़े झंडे

Canara Bank के नतीजे अनुमान से कमजोर

केनरा बैंक के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे। CNBC-TV18 पोल में ₹4030.7 करोड़ के नेट प्रॉफिट का अनुमान लगाया गया था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹9,166 करोड़ रही, जो ₹9561.5 करोड़ के अनुमान से कम है। NII पिछले साल की समान तिमाही में ₹8666 करोड़ से 6% बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:- Ratan Tata: व‍ित्‍त मंत्री का एक ऐलान और रतन टाटा की यह कंपनी हो गई मालामाल, न‍िवेशकों की भी चांदी

ग्रॉस NPA रेश्यो पिछली तिमाही के 4.23 फीसदी और एक साल पहले के 5.15 फीसदी से बढ़कर 4.14 फीसदी हो गया। ग्रॉस एनपीए 30 जून तक ₹40,356.38 करोड़ रहा, जो 31 मार्च को ₹40,604.57 करोड़ और एक साल पहले ₹45,727.37 करोड़ था।

नेट एनपीए रेश्यो मार्च तिमाही में 1.27% से घटकर 1.24% और Q1FY24 में 1.57% हो गया। नेट एनपीए कुल ₹11,701.77 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹11,822.83 करोड़ और एक साल पहले ₹13,461.43 करोड़ था।

ये भी पढ़ें:- Budget ने सोने-चांदी की निकाल दी हवा, Gold आज भी ₹1,000 सस्ता, Silver ₹3,200 नीचे गिरा

डोमेस्टिक डिपॉजिट 11.47% बढ़ा

ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹7606 करोड़ की तुलना में ₹7616 करोड़ पर स्टेबल रहा। तिमाही के लिए प्रोविजन सालाना 16% घटकर ₹2,282 करोड़ रह गए, जबकि नॉन-परफॉर्मिंग एसेट के लिए प्रोविजन 10 फीसदी कम हुआ। टोटल डोमेस्टिक डिपॉजिट सालाना आधार पर 11.47% बढ़कर ₹12.31 लाख करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹11.05 लाख करोड़ था। इसमें CASA डिपॉजिट 4.66 फीसदी बढ़कर ₹3.81 लाख करोड़ हो गया, जबकि सेविंग अकाउंट 3.62 फीसदी बढ़कर ₹3.32 लाख करोड़ हो गए। डोमेस्टिक ग्रॉस एडवांस सालाना 9.17% बढ़कर ₹9.21 लाख करोड़ हो गया, जबकि RAM क्रेडिट 12.26% बढ़कर ₹5.52 लाख करोड़ हो गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top