All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

एक और कंपनी शेयर बाजार में हुई लिस्ट, अनिल सिंघवी ने कहा- डबल होगा स्टॉक का भाव

Sanstar Limited IPO का स्टॉक NSE पर 14.74% प्रीमियम के साथ ₹109/Sh पर और BSE पर 12% प्रीमियम के साथ ₹106.40/Sh पर लिस्ट हुआ है.

Sanstar IPO Listing: शेयर बाजार में एक और कंपनी का डेब्यू हो गया है. शुक्रवार (26 जुलाई) को Sanstar Limited IPO की लिस्टिंग हुई है. आईपीओ स्टॉक एक्सचेंजेज पर 14% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. स्टॉक NSE पर 14.74% प्रीमियम के साथ ₹109/Sh पर और BSE पर 12% प्रीमियम के साथ ₹106.40/Sh पर लिस्ट हुआ है. कंपनी मक्के पर आधारित प्लांट बेस्ड प्रॉडक्ट सेगमेंट की बड़ी मैन्युफैक्चरर है. 

ये भी पढ़ें:- इस रियल्टी स्टॉक में हो सकती है बड़ी उथल-पुथल, आपका भी लगा है पैसा तो आपके जरूरत की खबर

Sanstar IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए बीते 19 जुलाई से 23 जुलाई तक खुला था. कंपनी ने 510 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए एक शेयर का प्राइस बैंड 90-95 रुपये पर फिक्स किया था. यानी शेयर का दाम 95 रुपये तय था. अनिल सिंघवी ने लिस्टिंग पर अपने अनुमान में कहा था कि आईपीओ 95 रुपये के इश्यू प्राइस से हल्का ऊपर 115-125 रुपये के रेंज में लिस्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- Stocks inj News : आज TechM, Mankind Pharma, RBL Bank, Adani Energy समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

लिस्टिंग के बाद क्या करें निवेशक?

अनिल सिंघवी ने कहा कि इस कंपनी के शेयर का भाव अगले 2-3 सालों में डबल होगा क्योंकि इसे विस्तार योजनाओं का फायदा मिल सकता है. लॉन्ग टर्म निवेशक इसे दो सालों के लिए होल्ड करके रख सकते हैं. वहीं शॉर्ट टर्म के लिए जो निवेश कर रहे हैं, वो 95 रुपये का स्टॉपलॉस लेकर चलें. साथ ही जिन्होंने इशू में पैसे लगाए थे, लेकिन उन्हें अलॉटमेंट मिला नहीं, वो 100 रुपये के लेवल पर आने पर इसे अपने पोर्टफोलियो में ऐड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- जापान से मिली ताकत पर उछले टाटा की इस कंपनी के शेयर, छुआ रिकॉर्ड लेवल, अब पैसा लगाएं या नहीं?

क्या करती है Sanstar Limited?

कंपनी 1982 में स्थापित, देश में मक्के से बने स्पेश्यालिटी प्रोडक्ट्स और इंग्रीडिएंट्स की दिग्गज मैन्युफैक्चरर है. इसके पोर्टफोलियो में स्टार्च, डेरिवेटिव्स और को-प्रोडक्ट्स शामिल हैं. ये एशिया, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया के 49 देशों को एक्सपोर्ट भी करती है. भारत के दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में इसके 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. कंपनी की सालाना क्षमता 3.63 लाख टन (1100 टन/दिन) है. गौतम चौधरी कंपनी के प्रोमोटर और CMD हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top