फराह खान और साजिद खान की मां मेनका ईरानी के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक है. करीब दो हफ्ते पहले ही फराह ने अपनी मां का 79वां जन्मदिन मनाया था. मां के इस खास दिन पर उन्होंने एक बेहद भावुक करने वाली पोस्ट भी साझा की था, जो अब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- Orry का जल्द होगा बॉलीवुड डेब्यू? PVR INOX ने पोस्टर किया डिलीट, नेटिजन्स के बीच मची खलबली
नई दिल्ली. कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान और निर्देशक साजिद खान पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनकी मां मेनका ईरानी का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया. वह 79 साल की थीं. मेनका बाल कलाकार डेज़ी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थीं. उन्होंने फिल्म निर्माता कामरान से शादी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेनका पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं.
फराह खान और साजिद खान की मां मेनका ईरानी के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक है. करीब दो हफ्ते पहले ही फराह ने अपनी मां का 79वां जन्मदिन मनाया था. मां के इस खास दिन पर उन्होंने एक बेहद भावुक करने वाली पोस्ट भी साझा की था, जो अब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- क्या ठंडे बस्ते में खिसकी ‘गोलमाल 5’? कॉमेडी फ्रेंचाइजी पर रोहित शेट्टी बोले- ‘नहीं हो सकता कि…’
इस फिल्म में नजर आ चुकी हैं मेनका ईरानी
मेनका ईरानी भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने साल 1963 में आई फिल्म ‘बचपन’ में काम किया था. इस फिल्म को सलीम खान ने लिखा था.
पिछले कई दिनों से तबीयत थी खराब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी और वह हॉस्पिटल में भर्ती थीं.उन्हें क्या हुआ था इस बात की जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन जब फराह ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी तब ये जरूर बताया था कि उनकी मां का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:- कब तक आएगा मिर्जापुर 4? डायरेक्टर ने दिया अपडेट, Mirzapur 3 को मिले रिस्पांस पर बोले- लोग इमोशनली कनेक्ट कर चुके हैं
फराह ने 2 हफ्ते पहले मा के लिए किया था खास पोस्ट
फराह खान ने दो हफ्ते पहले ही अपनी मां के साथ दो बेहद प्यारी तस्वीरों को साझा कर मां ने नाम एक भावुक पोस्ट साझा किया था. ये पोस्ट उन्होंने मां के 79वें जन्मदिन पर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं.. खासकर मैं! पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वह सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे बहादुर इंसान हैं.. सर्जरी होने के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है. जन्मदिन मुबारक मां! आज घर वापस आने के लिए एक अच्छा दिन है. मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस स्ट्रॉन्ग बनें और मुझसे लड़ाई करें.. मैं तुमसे प्यार करती हूं’.