All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

भारतीय बाजार में अब इस नई स्मार्टफोन कंपनी ने ली एंट्री, उतारे दो धमाकेदार स्मार्टफोन्स, शुरुआती कीमत 12999 रु

HMD Crest और Crest Max 5G को भारत में लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं इनमें क्या है खास.

नई दिल्ली. HMD Crest और Crest Max 5G को फिनिश कंपनी HMD ने भारत में लॉन्च कर दिया है. HMD क्रेस्ट और HMD क्रेस्ट मैक्स 5G के लॉन्च के साथ ही HMD ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना पहला कदम रखा है. कंपनी अभी तक देश में नोकिया ब्रांड के डिवाइस पेश करती आई है. नए HMD हैंडसेट 6.67-इंच OLED डिस्प्ले के साथ तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे. इनमें Unisoc T760 5G चिपसेट और 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. HMD Crest में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि HMD Crest Max 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है.

ये भी पढ़ें:-  रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है Vivo, 5500mAh बैटरी के साथ पेश करेगा 2 तगड़े फोन, 50MP होगा सेल्फी कैमरा

देश में HMD क्रेस्ट की कीमत 12,999 रुपये और HMD क्रेस्ट मैक्स की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं और इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये कीमत कब तक जारी रहेगी. HMD क्रेस्ट मिडनाइट ब्लू, लश लिलाक और रॉयल पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि HMD Crest Max एक्वा ग्रीन, डीप पर्पल और रॉयल पिंक फिनिश में मौजूद है. इनकी बिक्री अगस्त में ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान अमेजन पर की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-  लॉन्च से पहले Xiaomi 14T Pro के फीचर्स आए सामने, पता चल गया कैसा होगा कैमरा और इसका प्रोसेसर

HMD Crest और Crest Max 5G के स्पेसिफिकेशन्स

HMD Crest और HMD Crest Max 5G एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं और इनमें 6.67-इंच फुल-HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. ये ऑक्टा-कोर 6nm Unisoc T760 5G चिपसेट से लैस हैं. HMD Crest में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है जबकि HMD Crest Max में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. Crest में 6GB वर्चुअल रैम है जबकि Max वेरिएंट में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-  OnePlus फिर से है तैयार! जल्द ला सकता है एक और मुड़ने वाला यूनीक फोन, लीक हुई खासियत

ऑप्टिक्स की बात करें तो HMD Crest में AI बेस्ड 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, HMD Crest Max 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मौजूद है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है.

HMD क्रेस्ट और HMD क्रेस्ट मैक्स 5G में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. दोनों फोन 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं. बैटरी यूनिट 800 चार्जिंग साइकिल को सपोर्ट करने का दावा करती हैं. फोन में रिपेयरेबिलिटी 1.0 फीचर भी मिलेंगे, जिससे यूजर्स खुद से बैक पैनल, बैटरी, चार्जिंग पोर्ट और डिस्प्ले को जल्दी से बदल सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top