26 जुलाई को भी पेट्रोल और डीजल के भाव वही हैं. हालांकि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाए, इस पर कोई बयान आया नहीं है. लेकिन कुछ समय पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था.
Petrol-Diesel Price: 26 जुलाई के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें 26 जुलाई के लिए वेबसाइट पर अपडेट हो गई हैं. 26 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. 26 जुलाई को भी पेट्रोल और डीजल के भाव वही हैं. हालांकि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाए, इस पर कोई बयान आया नहीं है. लेकिन कुछ समय पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था.
पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी
तेल कंपनियों की ओर से मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था. कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल और डीजल में बदलाव किया गया था. हालांकि उसके बाद से राज्य सरकार ने कुछ-कुछ इलाकों में VAT की दर में संशोधित किया गया था. जिसके बाद कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ था.
ये भी पढ़ें– Canara Bank Q1 Results: जून तिमाही में 10.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, लेकिन अनुमान से कमजोर रहे नतीजे
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.94 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27
ये भी पढ़ें– दिग्गज आईटी कपंनी Tech Mahindra ने जारी किया जून तिमाही का रिजल्ट, सालाना प्रॉफिट बढ़कर हुआ 851 करोड़
OMCs जारी करती हैं दाम
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक होते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.