All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks inj News : आज TechM, Mankind Pharma, RBL Bank, Adani Energy समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 25 जुलाई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tech Mahindra, Mankind Pharma, RBL Bank, Adani Energy Solutions, Ashok Leyland, IndusInd Bank, Canara Bank, L&T Foods, DLF, Nestle India, PNB Housing, HMVL, SJVN, Power Grid Corporation, Shriram Finance, Cipla, InterGlobe Aviation, Aarti Drugs, Cholamandalam Investment, Piramal Pharma, SBI Cards, TTK Prestige जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें विप्रो के शेयर ने दिया झटका, एक ही दिन में 8 फीसदी की गिरावट क्यों? निवेशक घाटा लेकर भागें या रुकें

आज IndusInd Bank के आएंगे नतीजे

आज IndusInd Bank के जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज Power Grid Corporation, Shriram Finance, Cipla, InterGlobe Aviation, Bandhan Bank, Aarti Drugs, Cholamandalam Investment, City Union Bank, Equitas SFB, KFin Technologies, Piramal Pharma और SBI Cards के भी नतीजे आएंगे. 

Tech Mahindra

आईटी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी टेक महिंद्रा का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर 851 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 1.2 फीसदी घटकर 13,005 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में इसका रेवेन्‍यू 1 फीसदी बढ़ा है. टेक महिंद्रा का ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन 1.90 फीसदी बढ़कर 12 फीसदी पर पहुंच गया. 

ये भी पढ़ेंसिगरेट पर टैक्स नहीं बढ़ा तो भागा ये शेयर, लगाया है पैसा तो तेजी के लिए रहें तैयार, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

Mankind Pharma

मैनकाइंड फार्मा ने कहा कि वह लगभग 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स का पूर्ण अधिग्रहण करेगी. मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने लगभग 13,630 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स (बीएसवी) में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक पक्का समझौता किया है. वह एडवेंट इंटरनेशनल से यह हिस्सेदारी हासिल करेगी. 

RBL Bank

EQT  प्राइवेट कैपिटल एशिया ने बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक में अपनी समूची 7.89 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 1091 करोड़ रुपये में बेच दी. इसके साथ ही ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल अब आरबीएल बैंक से पूरी तरह अलग हो गई है. उसने अपनी इकाई मेपल-2 बी वी के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेची. मेपल-2 बीवी ने 4,78,40,700 शेयरों की बिक्री की जो आरबीएल बैंक में 7.89 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. 

ये भी पढ़ेंजापान से मिली ताकत पर उछले टाटा की इस कंपनी के शेयर, छुआ रिकॉर्ड लेवल, अब पैसा लगाएं या नहीं?

Adani Energy Solutions

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को मौजूदा वित्त वर्ष 20234-25 की पहली तिमाही में 1190.66 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. कंपनी ने बताया कि यह घाटा मुख्य रूप से बढ़े हुए खर्चों के कारण हुआ. बीते वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी ने 181.98 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. अडानी  एनर्जी सॉल्युशंस लिमिटेड की कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 5,489.97 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,772.25 करोड़ रुपये थी. 

Ashok Leyland

हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 6 फीसदी की गिरावट के साथ 509 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 544 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 10,754 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 9,735 करोड़ रुपये थी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top