All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी को ₹779.2 करोड़ की इनकम टैक्स मांग का नोटिस, फोकस में रहेगा स्टॉक

Maruti Suzuki Share: ऑटो कंपनी को आदेश के संबंध में जुर्माना कार्यवाही शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी मिला है.

ये भी पढ़ेंIndusInd Bank Q1 Results: मुनाफा 2% बढ़कर ₹2,171 करोड़ पर पहुंचा, NII में 11% का इजाफा

Maruti Suzuki Share: देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लि. (Maruti Suzuki India Ltd) को आयकर प्राधिकरण से ब्याज सहित 779.2 करोड़ रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को आयकर प्राधिकरण से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतिम कर आकलन आदेश प्राप्त हुआ है. इस आदेश में कंपनी से ब्याज समेत कुल 779.2 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. शुक्रवार (26 जुलाई) को ऑटो कंपनी का शेयर 1.41 फीसदी बढ़कर 12677.90 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ेंदिल्ली-मुंबई पिछड़े, प्रॉपर्टी के मामले में यह शहर रहा सबसे आगे, यहां 3 करोड़ तक की कीमत वाले 18550 फ्लैट बिके

Maruti Suzuki Income Tax Demand Notice

कंपनी को आदेश के संबंध में जुर्माना कार्यवाही शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी मिला है. मारुति सुजुकी ने कहा कि वह इस मामले में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी. इस आदेश से कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंदिग्गज आईटी कपंनी Tech Mahindra ने जारी किया जून तिमाही का रिजल्ट, सालाना प्रॉफिट बढ़कर हुआ 851 करोड़

Maruti Suzuki Share History

मारुति सुजुकी के स्टॉक रिटर्न देखें तो 6 महीने में यह 28 फीसदी और साल 2024 में 23 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते एक साल में शेयर में 30 फीसदी और 2 साल में 49 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले 3 साल में शयेर 75 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. ऑटो स्टॉक का 52 वीक हाई 13,299.75 है, जो इसने 10 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 9,256.75 है. ऑटो कंपनी का मार्केट कैप 3,98,596.44 करोड़ रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top