All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बिड़ला ग्रुप ने ली ज्वैलरी सेगमेंट में एंट्री, ‘Indriya’ नाम से लॉन्च किया ब्रांड

टाटा के बाद अब बिड़ला ग्रुप ने भी ज्वैलरी सेगमेंट में एंट्री ली है. कंपनी ने ‘Indriya’ के नाम से ज्वैलरी ब्रांड को लॉन्च किया है. फिलहाल 3 शहरों में 4 स्टोर खोले गए हैं जो दिल्ली के करोल बाग, जयपुर और इंदौर में हैं.

ये भी पढ़ें – दिल्ली-मुंबई पिछड़े, प्रॉपर्टी के मामले में यह शहर रहा सबसे आगे, यहां 3 करोड़ तक की कीमत वाले 18550 फ्लैट बिके

आदित्य बिड़ला ग्रुप ने ज्वैलरी सेगमेंट में एंट्री ली है. कंपनी ने ‘Indriya’ नाम से ब्रांड लॉन्च किया है. देश के तीन शहरों में 4 स्टोर्स के साथ कंपनी मैदान में उतरी है. इंद्रिय के स्टोर दिल्ली के करोल बाग, जयपुर और इंदौर में खोले गए हैं. कंपनी ने कहा कि अगले 5 साल में भारत का तीसरा सबसे बड़ा ज्वैलरी रिटेल ब्रांड बनने का लक्ष्य लेकर वह चल रही है. इस बिजनेस में विस्तार के लिए 5000 करोड़ का निवेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी को ₹779.2 करोड़ की इनकम टैक्स मांग का नोटिस, फोकस में रहेगा स्टॉक

अगले 6 महीनों में 11 स्टोर खोले जाएंगे

भारत में ज्वैलरी का बाजार करीब 6.7 लाख करोड़ रुपए का है. इस ज्वैलरी बाजार में बिड़ला ग्रुप ने एंट्री ली है. कंपनी ने कहा कि फिलहाल 3 शहरों में चार रीटेल स्टोर खोले गए हैं. अगले 6 महीने में 11 शहरों में इंद्रिय स्टोर खोलने की योजना कंपनी की है.  कंपनी ने 5000 एक्सक्लूसिव डिजाइन के साथ हर 45 दिन में नया डिजाइन लॉन्च करने की बात की है.

ये भी पढ़ें – IndusInd Bank Q1 Results: मुनाफा 2% बढ़कर ₹2,171 करोड़ पर पहुंचा, NII में 11% का इजाफा

इससे पहले पेंट ब्रांड Opus लॉन्च किया गया था

बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला ने कहा कि  कंज्यूमर बिजनेस को लेकर इस साल हमने दो बड़े ब्रांड का ऐलान किया है. पहला ब्रांड पेंट सेगमेंट में Opus है और दूसरा ब्रांड ज्वैलरी सेगमेंट में Indriya है. भारत में कंज्यूमर बिजनेस का तेजी से ग्रोथ हो रहा है. वर्तमान में ग्रुप का 20 फीसदी बिजनेस कंज्यूमर बिजनेस से आता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top