All for Joomla All for Webmasters
टेक

AI से फर्जी आवाज से कोई बेवकूफ तो नहीं बना रहा? इन 4 तरीकों से पहचानिए

mobile

Artificail Intelligence: आज कल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) काफी प्रचलन में है. एआई की वॉयस क्लोनिंग टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है. इससे जालसाजों के लिए आपके दोस्त या रिश्तेदार की आवाज की नकल करना और पैसा या निजी जानकारी हासिल करना आसान हो जाता है. हालांकि, कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके आप धोखेधड़ी करने वालों से बच सकते हैं. ऐसे ही तरीकों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price 27th July: हफ्ते भर में 300 रुपये से भी ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए डीजल-पेट्रोल के लेटेस्ट रेट

इन संकेतों पर नजर रखें

अप्रत्याशित कॉल

अगर आपका कोई परिचित व्यक्ति आपको बिना किसी वजह के कॉल करे या अजीब समय पर कॉल करे या फोन पर अजीब व्यवहार करे तो सावधान रहें. जालसाज व्यक्ति अक्सर ऐसे समय पर लोगों को फंसाने के लिए कॉल करते हैं जब वे शक करने की स्थिति में नहीं होते हैं. 

जल्दबाजी का दबाव

जालसाज अक्सर आप पर जल्द ही कोई निर्णय लेने के लिए दबाव बनाने का प्रयास करेंगे. वे कह सकते हैं कि आपका कोई दोस्त मुसीबत में है और तुरंत पैसे की जरूरत है.

ये भी पढ़ें – बिड़ला ग्रुप ने ली ज्वैलरी सेगमेंट में एंट्री, ‘Indriya’ नाम से लॉन्च किया ब्रांड

बोलचाल

AI वॉयस क्लोनिंग की तकनीक काफी आगे बढ़ गई है, लेकिन यह अभी भी परफेक्ट नहीं है. अगर कॉल करने वाला बिना किसी वजह के रुक रहा है या आपको रोबोट जैसी आवाज लगे तो इस पर ध्यान दें. यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप किसी वास्तविक व्यक्ति से बात नहीं कर रहे हैं.

पैसा या निजी जानकारी मांगना

कभी भी पैसा या अपनी निजी जानकारी जैसे कि अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर किसी ऐसे व्यक्ति को न बताएं, जिसे आप नहीं जानते हों. कोई भी वैध वास्तविक कंपनी आपसे इस तरह की जानकारी फोन पर नहीं मांगेगी.

ये भी पढ़ें – 8200 से ज्यादा सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें 24 कैरेट Gold का ताजा भाव क्या है

AI वॉयस क्लोनिंग से बचने के टिप्स

अनजान नंबरों से कॉल न उठाएं

अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आए तो उसे न उठाएं. अगर कॉल जरूरी होगा तो वह व्यक्ति आपके लिए मैसेज छोड़ेगा और आप बाद में उसे वापस कॉल कर सकते हैं.

कॉल करने वाले की पहचान की पुष्टि करें

अगर आप किसी परिचित व्यक्ति से आने वाली फोन उठाते हैं तो केवल आवाज से यह मत समझिए कि यह वही व्यक्ति है. उससे ऐसे सवाल पूछें, जिनका जवाब केवल असली व्यक्ति के पास ही हो. 

जल्द निर्णय लेने के दबाव में न आएं

अगर कॉल करने वाला व्यक्ति आप पर तुरंत कोई निर्णय लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है तो उसकी बात न मानें. कॉल करने वाले से कहें कि आपको इस बारे में सोचने के लिए समय चाहिए और आप बाद में उससे संपर्क करें.

ऑनलाइन शेयर की हुई जानकारी पर ध्यान दें 

आप जो जानकारी इंटरनेट पर शेयर करते हैं जालसाज उसका इस्तेमाल धोखाधड़ी करने के लिए कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top