All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Best Car Loan: नई कार खरीदने के लिए कहां मिल रहा है सबसे सस्ता लोन? बैंकों की लिस्ट चेक करें

Cheapest Car Loan: कार खरीदने के लिए सस्ते लोन की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ प्रमुख बैंकों की लिस्ट साझा की गई है. जिसमें यूको बैंक, कैनरा बैंक, एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा तक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– LIC Scheme for Daughter: ₹3,447 के प्रीमियम पर ₹22.5 लाख देगी ये स्‍कीम, दो तरह से बचाएगी टैक्‍स और भी कई बेनिफिट्स शामिल

Cheapest Car Loans: कार बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर गाड़ियों की कीमतों में बदलाव करती रहती हैं. जिसके बाद बैंक भी अपने कार लोन पात्रता की समीक्षा करते हैं. ज्यादातर बैंकों ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करके लोन अप्रूवल के लिए जरूरी कागजी कार्यवाही को आसान कर दिया है. इसके अलावा, लेंडर यानी बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों ने अपने प्रोससिंग फीस और अधिकतम लोन अमाउंट पात्रता में समीक्षा की है.

ये भी पढ़ेंPension Plan: LIC की ये स्‍कीम बनेगी बुढ़ापे की लाठी, एक बार करें निवेश और लें लाइफ टाइम पेंशन

कुछ टॉप बैंक या वित्तीय सस्थान अब शून्य डाउन पेमेंट कार लोन की पेशकश कर रहे हैं, वाहनों की ऑन-रोड कीमत पर 100% तक लोन जारी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप लोन लेकर नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अपने इस सपने को साकार करने से पहले कार लोन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां यहां से हासिल कर लें. लोन की मदद से कार खरीदने में मददगार साबित हो सकती हैं.

नई कार खरीदने का मन बना चुके हैं, तो विभिन्न बैंकों द्वारा ऑफर किए जा रहे कार लोन पर ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के कारे में जानकारी ले लें. कुछ बैंक शून्य प्रोसेसिंग फीस और सस्ते कार लोन की पेशकश करते हैं. इन जरूरी जानकारियों की आपस में तुलना करके अपनी जरूरत के हिसाब से आप सही फैसले पर आगे बढ़ें. आपकी सहूलियत के लिए यहां कुछ बैंकों द्वारा दिए जा रहे सस्ते कार लोन विकल्प के बारे में बताया गया है.

ये भी पढ़ेंओल्ड पेंशन स्कीम वापस आएगी या नहीं? वित्त सचिव के इस बयान ने साफ कर दी तस्वीर

कार खरीदने के लिए ये बैंक दे रहे हैं सस्ता लोन

NEW CAR LOAN-RATES AND CHARGES
Name of LenderInterest rate (%)EMI (Rs)

Loan amount-5 lakh

Tenure-5 years
Processing fee

(% of loan amount)
Union Bank of India8.70 – 10.4510,307 – 10,735Rs 1,000
Punjab National Bank8.75 – 10.6010,319 – 10,7720.25% (Rs. 1,000 – Rs. 1,500)
Bank of Baroda8.90 – 12.7010,355 – 11,300Up to Rs 2,000
Canara Bank8.70 – 12.7010,307 – 11,3000.25% (Maximum Rs 2,500)
Bank of India8.85 – 10.8510,343 – 10,8340.25% (Rs. 1,000 – Rs. 5,000)
UCO Bank8.45 – 10.5510,246 – 10,759Nil
State Bank of India8.95 – 10.0010,367-10,624Up to Rs 1,500
IDBI Bank8.80 – 9.6510,331 – 10,294Rs 2,500
Bank of Maharashtra*8.70 – 13.0010,307 – 11,3770.25% (Rs. 1,000 – Rs. 15,000)
Indian Overseas Bank**8.85 – 12.0010,343 – 11,1220.50% (Rs 500 – Rs 5,000)
ICICI Bank9.10 onwards10,403 onwardsUp to 2%
HDFC Bank9.20 onwards10,428 onwards0.50% (Rs 3,500 – Rs 8,000)
Karnataka Bank8.88 – 11.3710,350 – 10,9640.60% (Rs 3,000 – Rs 11,000)
Federal Bank8.85 onwards10,343 onwardsRs 2,000 – Rs 4,500
Punjab and Sind Bank***8.85 – 10.2510,343 – 10,6850.25% (Rs. 1,000 – Rs. 15,000)
South Indian Bank8.75 onwards10,319 onwards0.75% (Max: Rs 10,000)
IDFC First Bank9.75 onwards10,562 onwardsUp to Rs 10,000
City Union Bank14.45 – 14.9511,751 – 11,8821.25% (Min: Rs 1,000)
*0.25% interest rate concession for existing housing loan borrowers and corporate salary account holders.
**0.50% interest rate concession to borrowers with credit scores of 800 and above. Interest rate concession of 0.25% to borrowers having credit scores of 750-799.
***Concession of up to 50% on processing fee for PSB Apna Vahan Sugam.
Rates and charges as of 24th July 2024
Source: Paisabazaar.com

(नोट : यह आपकी जानकारी के लिए है. बता दें, बैंक समय-समय पर लोन ब्याज दर में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में सलाह है कि किसी भी बैंक में कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले उसकी वेबसाइट या ब्रांच शाखा से अपडेट हासिल कर लें.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top