All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Flood Alert: गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी, अनूपशहर के मोहल्ले में घुसा पानी; 16 बाढ़ चौकियां और राहत शिविर बनाए

rain

Flood Situation In Bulandshahr बुलंदशहर में गंगा के जल का स्तर बढ़ता हुआ देखकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले की तीनों तहसीलों के गंगा किनारे वाले 66 गांवों को संभावित बाढ़ प्रभावित गांव की श्रेणी में चिन्हित कर रखा है। इन्हीं के हिसाब से तीनों तहसीलों में बाढ़ चौकियां और राहत शिविर बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें – 8200 से ज्यादा सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें 24 कैरेट Gold का ताजा भाव क्या है

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। पिछले दो दिन से गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को नरौरा के चौधरी चरण सिंह बैराज पर शनिवार सुबह गंगा की अपस्ट्रीम में 84367 क्यूसेक पानी की उपलब्धता के साथ गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price 27th July: हफ्ते भर में 300 रुपये से भी ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए डीजल-पेट्रोल के लेटेस्ट रेट

गंगा की डाउनस्ट्रीम में 68957 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी की निकासी की जा रही है। वहीं अनूपशहर में गंगा का जल मोहल्लों में घुस गया है। जिला प्रशासन गंगा के जल स्तर से लेकर हर बिंदु पर नजर रखे हुए है। प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से निपटने को तैयारी पहले ही पूरी कर चुका है।

ये भी पढ़ें – बिड़ला ग्रुप ने ली ज्वैलरी सेगमेंट में एंट्री, ‘Indriya’ नाम से लॉन्च किया ब्रांड

65 किलोमीटर क्षेत्र से गुजरती है गंगा

जनपद की स्याना,अनूपशहर और डिबाई तहसील के 65 किलोमीटर के क्षेत्र से होकर गंगा नदी निकल रही है। बरसात में बिजनौर बैराज से पानी छोड़ने से गंगा नदी उफान मारती है। गंगा किनारे के गांवों के खेतों में कटान होने के साथ ही फसलों में जलभराव की स्थिति हो जाती है। हालांकि गनीमत यह है कि जनपद में बाढ़ की स्थिति नहीं बनती हैं।

गंगा का बढ़ता हुआ पानी गलियों तक पहुंचा है।

ये भी पढ़ें– Pension Plan: LIC की ये स्‍कीम बनेगी बुढ़ापे की लाठी, एक बार करें निवेश और लें लाइफ टाइम पेंशन

मोहल्ले में पानी घुसा

शनिवार की शाम तक गंगा का जलस्तर अपस्ट्रीम में 84367 क्यूसेक पानी की उपलब्धता दर्ज की गई। अनूपशहर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से मोहल्लों में जल घुसना शुरू हो गया है। कुछ क्षेत्रों में गंगा की धार ने कटान शुरू कर दिया है। वहीं बाढ़ चौकियों पर कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा एक दो-दिन में टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। हालांकि एसडीएम ग्राम प्रधानों के संपर्क हैं।

ये भी पढ़ें– LIC Scheme for Daughter: ₹3,447 के प्रीमियम पर ₹22.5 लाख देगी ये स्‍कीम, दो तरह से बचाएगी टैक्‍स और भी कई बेनिफिट्स शामिल

बाढ़ की स्थिति से निपटने का इंतजाम पर नजर

  • जिले में बनाई गई बाढ़ चौकियां- 16
  • जिले में बनाए गए राहत शिविर – 16
  • मोटर बोट – एक
  • सेफ्टी किट – 57

पिछले तीन साल में गंगा के जलस्तर पर एक नजर

  • साल 2021 – 234000 क्यूसेक
  • साल 2022 – 154000 क्यूसेक
  • साल 2023 – 317000 क्यूसेक
  • साल 2024 – 1,28,764 क्यूसेक अभी तक

गंगा का पानी बढ़ता हुआ खतरे का निशान अभी दूर है।

ये भी पढ़ें– Instagram Tips: इंस्‍टाग्राम के मल्‍टी ऑडियो ट्रैक फीचर को कैसे करें यूज, बस फॉलो करने पड़ेगे कुछ स्टेप्स

बाढ़ की श्रेणी व खतरे का निशान

  • 30 हजार से एक लाख क्यूसेक तक सामान्य फ्लड श्रेणी
  • एक लाख से 1.50 लाख क्यूसेक तक लो फ्लड श्रेणी
  • 1.50 लाख से 3.50 लाख क्यूसेक तक मीडियम फ्लड श्रेणी
  • 3.50 लाख क्यूसेक से ऊपर हाई फ्लड श्रेणी
  • खतरे का निशान की ऊंचाई – 178.765 मीटर

शनिवार की सुबह छह बजे तक शाम तक गंगा का जलस्तर 84367 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया है। गंगा का जल स्तर अभी खतरे के निशान से नीचे चल रहा है। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है। – अंकित सिंह, सहायक अभियंता नरौरा बैराज 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top