All for Joomla All for Webmasters
खेल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज भारत के कौन-कौन से होंगे मुकाबले, ये रहा पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024: फ्रांस में पेरिस ओलंपिक गेम्स का रंगारंग आगाज हो चुका है. पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. वहीं भारत ने इस बार ओलंपिक में कुल 117 एथलीट को मैदान में उतारा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं. 

Paris Olympics 2024: फ्रांस में पेरिस ओलंपिक गेम्स का रंगारंग आगाज हो चुका है. पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. वहीं भारत ने इस बार ओलंपिक में कुल 117 एथलीट को मैदान में उतारा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं. इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- ENG vs WI 3rd Test : महज 4 दिन के अंदर चकनाचूर हो जाएगा ब्रायन लारा का ग्रेट रिकॉर्ड! तोड़ने की दहलीज पर ये अंग्रेज

पेरिस ओलंपिक में आज भारत का पूरा शेड्यूल 

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे. इस बार भारत को नीरज चोपड़ा, किशोर जेना (भालाफेंक), मीराबाई चानू (भारोत्तोलन), पीवी सिंधू, सात्विक-चिराग (बैडमिंटन), विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन(मुक्केबाजी), मनु भाकर, सिफत कौर (निशानेबाजी) से मेडल्स की उम्मीद है. आइए एक नजर डालते हैं पेरिस ओलंपिक के पहले दिन (शनिवार) भारत के शेड्यूल पर-

आज भारत के कौन-कौन से होंगे मुकाबले

निशानेबाजी

10 मीटर मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे)

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर दो बजे)

10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम चार बजे)

ये भी पढ़ें:- इंडिया हाउस में मनेगा ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का जश्न, राहुल द्रविड़ बनेंगे गवाह

बैडमिंटन

पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) (शाम 7:10 बजे )

पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस) (रात आठ बजे)

महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया) (रात 11:50 बजे)

मुक्केबाजी

महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार बनाम थी किम अन्ह वो (वियतनाम) (रात 12:05 बजे)

हॉकी

पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड (रात नौ बजे)

ये भी पढ़ें:- Paris Olympics: ओलंपिक में इतिहास रचने के करीब पीवी सिंधु, ऐसा करने वाली बनेंगी भारत की पहली खिलाड़ी

नौकायन

पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज (दोपहर 12:30 बजे)

टेबल टेनिस

पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन) (शाम 7:15 बजे )

टेनिस

पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस) (दोपहर 03:30 बजे)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top