All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Saran Crime : सारण में वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

Crime

सारण के बनियापुर इलाके में जमीन विवाद को लेकर वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार सुबह की है। वहीं घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें – 8200 से ज्यादा सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें 24 कैरेट Gold का ताजा भाव क्या है

संवाद सूत्र, बनियापुर (सारण)। सारण में बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार की सुबह में वार्ड सदस्य के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हालांकि, गोली लगने के बाद युवक को आनन फानन में रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया। वहां चिकित्सकों के द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price 27th July: हफ्ते भर में 300 रुपये से भी ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए डीजल-पेट्रोल के लेटेस्ट रेट

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दी। घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

क्या है पूरी घटना

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय निवासी अरविंद सिंह व वार्ड सदस्या बेबी देवी के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह सुबह में धान की रोपनी करने खेत में गये थे। वहां युवक के पिता तथा भाई धान का बिचड़ा उखाड़ रहे थे। थोड़ी दूरी पर सड़क के किनारे एक युवक खड़ा था।

ये भी पढ़ें – बिड़ला ग्रुप ने ली ज्वैलरी सेगमेंट में एंट्री, ‘Indriya’ नाम से लॉन्च किया ब्रांड

सोनू के पिता व भाई ने बताया कि इसी बीच आरोपित जयमंगल सिंह के पुत्र धूमल सिंह वहां पहुंच गया और सोनू से हालचाल पूछने लगा। हालचाल पूछते-पूछते कमर से पिस्तौल निकाला और सोनू को गोली मार दी।

गोली उसके सीने में लग गई। गोली लगते ही सोनू वहीं गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद हाथ में पिस्टल लहराते आरोपी फरार हो गया।

ये भी पढ़ें– LIC Scheme for Daughter: ₹3,447 के प्रीमियम पर ₹22.5 लाख देगी ये स्‍कीम, दो तरह से बचाएगी टैक्‍स और भी कई बेनिफिट्स शामिल

घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने क्या कहा

गोली की आवाज पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का कारण पूर्व से दोनों पक्षों के बीच 15 कट्ठा जमीन का विवाद बताया जाता है।

उसके बाद स्थानीय पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वह अभी फरार है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top