All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बिना सैलरी वालों को भी आसानी से मिलेगा होम लोन, सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होगा चेक, जानें क्या है सरकार का प्लान?

home loan

नई दिल्ली: होम लोन लेना अब और आसान होने जा रहा है। वे लोग जिन्हें सैलरी नहीं मिलती या जिनका कोई क्रेडिट स्कोर नहीं, उन्हें भी अब होम लेने में कोई परेशानी नहीं आएगी। बैंक अब होम लोन के लिए सैलरी या क्रेडिट स्कोर जैसी चीज नहीं बल्कि डिजिटल पेमेंट हिस्ट्री देखेंगे। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) क्रेडिट के लिए MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) का मूल्यांकन करना चाहते हैं तो उन्हें बाहरी मूल्यांकन पर निर्भर रहने के बजाय अपनी आंतरिक क्षमता का निर्माण करना होगा। नए मॉडल के तहत, बैंक एमएसएमई का क्रेडिट मूल्यांकन उसके डिजिटल फुटप्रिंट (डिजिटल पेमेंट हिस्ट्री) के आधार पर करेंगे न कि उसकी बैलेंस शीट के आधार पर। हाउसिंग सेक्टर के लिए भी यही नियम विकसित होने की बात चल रही है।

ये भी पढ़ें:- Tax Clearance Certificate पर सरकार ने दिया स्पष्टीकरण, कर बकाया वालों के लिए जरूरी है मंजूरी

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने कहा कि बजट में एमएसएमई के लिए नए क्रेडिट मूल्यांकन मॉडल घोषित किए गए हैं। अब वित्त मंत्रालय किसी भी शख्स के डिजिटल फुटप्रिंट के आधार पर होम लोन प्रदान करने के लिए एक समान उत्पाद विकसित कर रहा है। यह कदम उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो होम लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं और जिनका क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट योग्यता निर्धारित करना आसान नहीं है। जोशी ने कहा कि अभी तक बैंकों से होम लोन केवल उन लोगों को उपलब्ध है जो वेतनभोगी हैं या टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं। जिन लोगों के पास ये डॉक्यूटमेंट नहीं हैं, बैंक नए मॉडल के तहत उनके डिजिटल फुटप्रिंट देखकर उन्हें लोन दे सकते हैं।

तीन महीने में विकसित हो जाएगा नया मॉडल

वित्तीय सेवा सचिव के मुताबिक नए मॉडल के तीन महीने में विकसित होने की संभावना है। होम लोन के दौरान बैंक आवेदनकर्ता की डिजिटल पेंमेंट हिस्ट्री को देखेंगे यानी उस शख्स ने कितनी रकम कहां खर्च की है और कहां से आई है। इसके आधार पर ही तय होगा कि उस शख्स को कितना लोन मिल सकेगा। वहीं एमएसएमई के लिए नए क्रेडिट असेसमेंट मॉडल पर जोशी ने कहा कि वर्तमान में बैंक एमएसएमई को लोन देने से पहले उनकी बैलेंस शीट और अकाउंट स्टेटमेंट देखते हैं और सरकार अब इसे बदलने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें:-करोड़ों की कमाई, लेकिन TAX जीरो…भारत के इस राज्य में नहीं लगता 1 भी रुपया इनकम टैक्स, न पैन कार्ड जरूरत

सैलरीड क्लास को जल्दी मिल जाता है होम लोन

अभी के पैटर्न के मुताबिक सैलरीड क्लास को होम लोन जल्दी मिल जाता है। बैंक लोन देने के लिए योग्य उम्मीदवार की बैंक स्टेटमेंट और क्रेडिट स्कोर देखते हैं। इसी के आधार पर लोन की योग्यता तय होती है। अब नए मॉडल के आने से सैलरी हो या न हो, आपने अकाउंट में कितनी रकम आई है और कितनी खर्च की है, इसी के आधार पर बैंक लोन दे देंगे। हालांकि इससे जुड़े ज्यादा नियम तभी स्पष्ट होंगे जब यह मॉडल विकसित हो जाएगा। ऐसे ही ट्रांजेक्शन के आधार पर छोटे कारोबारियों को भी बैंक लोन दे सकेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top