भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है। इस वजह से भोपाल के बड़े तालाब सहित अन्य जलाशय का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके चलते भोपाल के नजदीक स्थित कोलार डैम के 2 गेट रविवार सुबह खोल दिए गए हैं। वाटर लेवल मेंटेन करने के लिए चार और पांच नंबर गेट को 40-40 सेमी तक खोलकर पानी निकाला जा रहा है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, सीहोर। राजधानी भोपाल के सीहोर जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण कोलार डेम का जलस्तर बढ़ रहा है। डैम में पानी का लेवल मेंटेन करने के लिए डैम के दो गेट खोले गए हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने एवं कोलार डैम की कार्यपालन यंत्री हर्षा जैनवाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोलार नदी, कोलार नहर, तथा कोलार बांध के प्रभावित इलाकों में नही जाएं।
ये भी पढ़ें :-सरकार ने शुरू की संशोधित कौशल लोन योजना, हुनरमंद होने के लिए 7.5 लाख रुपये तक का मिलेगा कर्ज
कोलार परियोजना अंतर्गत कोलार बांध वीरपुर का जलस्तर बढ़कर 458.42 मीटर हो गया है तथा जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोलार नहर संभाग की कार्यपालन यंत्री हर्षा जैनवाल ने जानकारी दी कि कोलार बांध का लेवल 458.20 से 462.20 मीटर होने के बाद बांध के दो गेट नंबर 4 और 5 को 40-40 सेंटीमीटर कुल 80 सेंटीमीटर खोला गया है। बांध की जल भराव की क्षमता 76.16 फीसद है।
ये भी पढ़ें :- Startup: 1.4 लाख के तक पहुंची स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन की संख्या, यूपी से आगे निकला गुजरात
सुरक्षित स्थानों पर जाने का दिया निर्देश
जीवंत क्षमता 201.84/265.00 है। साथ ही आमजन को सूचित किया गया है कि कोलार नदी से प्रभावित होने वाले तटीय क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधियां न करें तथा सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
ये भी पढ़ें –Digital Payment में लगातार जारी है तेजी, RBI Data- मार्च 2024 तक 12 फीसदी की हुई वृद्धि
भदभदा डैम का किया गया निरीक्षण
तेजी से बढ़ रहे बड़ा तालाब के जलस्तर को देखते हुए महापौर मालती राय ने शनिवार को मध्यप्रदेश के भदभदा डैम का निरीक्षण किया और जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ने से पहले बांध और नागरिकों की सुरक्षा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। डैम का पानी छोड़ने से पहले प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों को समय से पूर्व सूचना दी जाए, ताकि वह अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व अन्य प्रकार के प्रबंध कर सकें।