All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सरकार ने शुरू की संशोधित कौशल लोन योजना, हुनरमंद होने के लिए 7.5 लाख रुपये तक का मिलेगा कर्ज

kaushal loan scheme

सरकार ने संशोधित कौशल लोन योजना का प्रारंभ किया है. पहले इसके तहत 1.5 लाख रुपये तक का लोन बैंकों से मिलता था. अब इसको बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये कर दिया गया है.

सरकार ने गुरुवार को संशोधित कौशल लोन योजना की शुरुआत की. इसके तहत सरकार प्रवर्तित कोष से 7.5 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Startup: 1.4 लाख के तक पहुंची स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन की संख्या, यूपी से आगे निकला गुजरात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी सप्ताह मंगलवार को पेश बजट में मॉडल कौशल लोन योजना को संशोधित रूप में पेश किये जाने की घोषणा की थी. इस उपाय से हर साल 25,000 छात्रों को मदद मिलने की उम्मीद है.

योजना शुरू किये जाने के मौके पर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि पहले कौशल लोन की सीमा केवल 1.5 लाख रुपये तक थी. इसे अब बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें –Digital Payment में लगातार जारी है तेजी, RBI Data- मार्च 2024 तक 12 फीसदी की हुई वृद्धि

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, पहले केवल अनुसूचित बैंकों को ही शामिल किया गया था, जबकि अब क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, एनबीएफसी आदि को भी इस योजना से जोड़ा गया है.

मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मॉडल कौशल लोन योजना की शुरुआत कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के लिए मील का पत्थर है. इसके तहत युवाओं को अत्याधुनिक कौशल के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. योजना के तहत कई पात्र पाठ्यक्रमों के लिए 7.5 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा. कर्ज के लिए किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top