Delhi NCR Tomatoes Price:दिल्ली एनसीआर में टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए एनसीसीएफ ने दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में 60 रुपए प्रति किलो के दर से टमाटर बेचने की घोषणा की है.
Delhi NCR Tomatoes Price: दिल्ली एनसीआर में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद सरकार ने लोगों को राहत दी है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने 29 जुलाई 2024 को नई दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में 60 रुपए प्रति किलो के दर से टमाटर बेचने की घोषणा की है. एनसीसीएफ के मुताबिक इस कदम का उद्देश्य दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की खुदरा कीमतों को कम करना है, जिससे उपभोक्ताओं को जरूरी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली के पास बसेगा एक और शहर, हर आधुनिक सुविधा से होगा लैस, जगह हो गई फाइनल
Delhi NCR Tomatoes Price: 29 जुलाई को 60 रुपए प्रति किलो की दर से बेचे जाएंगे टमाटर
NCCF के मैनेजिंग डायरेक्टर ने पुष्टि की है कि 29 जुलाई 2024 से टमाटर 60 रुपए प्रति किलो की खुदरा कीमतों से नई दिल्ली एनसीआर में कुछ इलाकों में बेचे जाएंगे. दिल्ली एनसीआर के जिन इलाकों में टमाटर बेचे जाएंगे उनमें कृषि भवन, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खाज हेड ऑफिस, पार्लियामेंट स्ट्रीट, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और नोएडा सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- ममता बनर्जी ने दिल्ली दौरा कर दिया था कैंसल, पर किसके कहने पर नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी CM
Delhi NCR Tomatoes Price: 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंची टमाटर की कीमत
NCCF के मुताबिक टमाटर की मेगा सेल 29 जुलाई, 2024 (सोमवार) से शुरू होगी और आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर के अन्य स्थानों तक विस्तारित होगी. एनसीसीएफ ने कहा है कि यह पहल खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों और बाजार को स्थिर करने के बीच उपभोक्ताओं को समर्थन देने की एनसीसीएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण खाद्य पदार्थों की आपूर्ति प्रभावित होने से पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर का भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें:- Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर आसमान छू रहा हवाई किराया, कुछ रूट्स पर दोगुनी हुए टिकट के दाम
Delhi NCR Tomatoes Price: देश में टमाटर की औसत मूल्य 73.76 रुपए प्रति किलो
दिल्ली में मदर डेयरी के खुदरा बिक्री केंद्र ‘सफल’ पर टमाटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर उपलब्ध हैं. उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 93 रुपये प्रति किलोग्राम थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 20 जुलाई को टमाटर का अखिल भारतीय औसत मूल्य 73.76 रुपये प्रति किलोग्राम था. खाद्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अत्यधिक गर्मी और उसके बाद अत्यधिक बारिश से आपूर्ति में व्यवधान के चलते पिछले सप्ताह कीमतों में तेज वृद्धि हुई.