All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

इस कंपनी ने 160cc बाइक में दे दिया कार वाला सेफ्टी फीचर, धांसू लुक और डिजाइन, जानिए कीमत

2024 Hero Xtreme 160R 4V: कंपनी ने इस बाइक के एक नए 2024 एडिशन को लॉन्च किया है, जो नॉर्मल एडिशन से थोड़ा महंगा है. इस खबर में जानिए कि नई बाइक में क्या नए फीचर्स मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें–  नहीं आ रही OLA की धांसू इलेक्ट्रिक कार, जानें क्यों बंद हुआ प्रोजेक्ट

नई दिल्ली. देश की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी दमदार और पॉपुलर बाइक Hero Xtreme 160R 4V को नए अवतार में नए फीचर्स के साथ उतार दिया है. बाइक के अपडेटेड माॅडल में कंपनी ने ढेर सारे फीचर्स को ऐड किया है, जो किसी 160 सीसी बाइक में पहली बार दिए जा रहे हैं. बता दें कि ये फीचर्स अब तक कारों में मिल रहे थे, लेकिन हीरो ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए इन फीचर्स को Hero Xtreme 160R 4V में दे दिया है.

कंपनी ने इस बाइक के एक नए 2024 एडिशन को लॉन्च किया है, जो नॉर्मल एडिशन से थोड़ा महंगा है. इस खबर में जानिए कि नई बाइक में क्या नए फीचर्स मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें–  महिंद्रा ने दिया सरप्राइज! दोबारा लाॅन्च की ये 7-सीटर कार, कीमत में हुआ इजाफा

2024 एडिशन Xtreme 160R 4V में मिलेंगे ये नए फीचर्स
– पैनिक ब्रेक अलर्ट (फर्स्ट इन सेगमेंट)
– पिलियन सीट
– डुअल चैनल ABS
– ड्रैग टाइमर
– न्यू स्पीडोमीटर
– न्यू टेल लाइट
– केवलर ब्राउन कलर
– KYB USD फॉर्क्स

ये भी पढ़ें–  Tata Curvv भारत में 7 अगस्त को मारेगी एंट्री, छह कलर ऑप्शन के साथ होगी पेश

Hero Xtreme 160R 4V इंजन और पाॅवर
Xtreme 160R 4V में कंपनी ने 163 सीसी का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया है. ये इंजन 16.9 पीएस की मैक्सिमम पावर और 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक के फ्रंट और रियर में अलाॅय व्हील्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है. बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम है.

बाइक की कीमत
बेस वैरिएंट – 1,38,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
केवलार ब्राउन एडिशन – 1,39,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय