All for Joomla All for Webmasters
खेल

ओलंपिक में क्रिकेट का रोमांच, राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, क्रिकेटर भी जीतना चाहते हैं गोल्ड मेडल

2028 Los Angeles Games: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताने वाले कोच राहुल द्रविड़ ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है. राहुल द्रविड़ का कहना है कि उन्होंने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स को लेकर ड्रेसिंग रूम में गंभीर चर्चा चुनी थी. 

2028 Los Angeles Games: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताने वाले कोच राहुल द्रविड़ ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है. राहुल द्रविड़ का कहना है कि उन्होंने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स को लेकर ड्रेसिंग रूम में गंभीर चर्चा चुनी थी. क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के धुर समर्थक रहे राहुल द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेटर इन खेलों का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज भारत के कौन-कौन से होंगे मुकाबले, ये रहा पूरा शेड्यूल

ड्रेसिंग रूम में ओलंपिक पर हुई चर्चा

क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है. द्रविड़ इस संबंध में ‘ओलंपिक में क्रिकेट: एक नए युग की शुरुआत’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने के लिए फ्रांस की राजधानी में हैं. द्रविड़ ने कहा,‘मैंने इस संबंध में ड्रेसिंग रूम में गंभीर बातचीत सुनी है. लोग 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के साथ 2028 के ओलंपिक खेलों के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं. मैंने उन्हें यह कहते सुना है कि 2028 में ओलंपिक है.’

क्रिकेटर भी जीतना चाहते हैं गोल्ड मेडल

द्रविड़ ने कहा,‘क्रिकेटर भी गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं, पोडियम पर खड़े होना चाहते हैं, और खेल गांव, एक बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, और इतने सारे खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना चाहते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि जब अगला ओलंपिक करीब होगा तो क्रिकेटर इसके लिए तैयारी कर रहे होंगे. वे इसे गंभीरता से लेंगे और खिलाड़ी वहां पहुंचने के लिए जी-जान से मेहनत करेंगे.’

ये भी पढ़ें:- कहीं खुशी तो कहीं गम, मनु ने जगाई मेडल की उम्मीद, तो निशानेबाजों ने किया निराश

वास्तव में सपना सच होने जैसा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO ज्योफ एलार्डिस भी मौजूद थे. द्रविड़ ने उम्मीद जताई के चार साल बाद होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत महिला और पुरुष दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीतेगा. द्रविड़ ने कहा,‘हम ओलंपिक देखते हुए बड़े हुए हैं. हमने कार्ल लुईस को स्वर्ण पदक जीतते हुए देखा है. महान खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते हुए देखा है. आप हमेशा इस तरह के महान आयोजनों का हिस्सा बनना चाहते हैं. यह वास्तव में सपना सच होने जैसा है.’

लॉस एंजिल्स में क्रिकेट को मिलेंगे फैंस 

द्रविड़ ने कहा,‘मेरे लिए एक शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का सपना है. मुझे उम्मीद है कि भारत की पुरुष और महिला टीम स्वर्ण पदक जीतेगी. लेकिन मैं इससे भी अधिक यहां मौजूद प्रत्येक के लिए कामना करता हूं. इतने सारे भारतीय प्रशंसक लॉस एंजिल्स आकर क्रिकेट का समर्थन कर सकेंगे और बाकी दुनिया को दिखा सकेंगे कि क्रिकेट कितना बड़ा और महान खेल है.’

ये भी पढ़ें:- Olymics 2024 Shooting: Manu Bhaker ने रचा इतिहास, शूटिंग में पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

नए रोल में नजर आएंगे द्रविड़ 

भारत की टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद कोच का पद छोड़ने वाले द्रविड़ में मजाकिया अंदाज में कहा,‘दुर्भाग्य से मैं खेलों में नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन मैं किसी न किसी क्षमता में वहां मौजूद रहने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. अगर कुछ और नहीं, तो मैं मीडियाकर्मी के रूप में वहां रहने की कोशिश करूंगा.’ द्रविड़ ने इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अमेरिका में सुबह मैच खेले जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं थी.

क्रिकेट में रोमांच 

द्रविड़ ने कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरुआत करना मेरे लिए कोई समस्या थी. हम मनोरंजन व्यवसाय में हैं, जो उन लोगों की जरूरतों को पूरा करता है जो खेल देखना चाहते हैं. मुझे इससे बिल्कुल कोई समस्या नहीं थी.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top