All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

सस्ते फोन्स के लिए काल बनकर आ रहा Nothing का नया Smartphone, मिलेगी तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा

Nothing Phone (2a) Plus बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि यह बजट रेंज वाला स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत काफी कम होगी. यह सैमसंग, वीवो, रेडमी जैसी कंपनियों के फोन्स को टक्कर देगा. आइए जानते हैं इसके बारे में…

नथिंग अपनी अगली स्मार्टफोन – नथिंग फोन (2a) प्लस को 31 जुलाई को लॉन्च करेगी. कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रो 5जी चिपसेट द्वारा संचालित होगा. यह इस प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन होगा. उम्मीद की जा रही है कि यह बजट रेंज वाला स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत काफी कम होगी. यह सैमसंग, वीवो, रेडमी जैसी कंपनियों के फोन्स को टक्कर देगा. आइए जानते हैं इसके बारे में…

ये भी पढ़ें:- ये हैं boAt के नए स्पेशल एडिशन ईयरबड्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम, मिलेगा दमदार बेस का मजा!

गेमिंड डिजाइन वाला फोन

कंपनी का दावा है कि इस चिपसेट को फोन (2a) प्लस को एक गेमिंग डिवाइस बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह TSMC के नवीनतम 4 nm Gen 2 तकनीक पर आधारित है और इसमें 8 कोर हैं जो 3.0 GHz तक चल सकते हैं – जो फोन (2a) की तुलना में लगभग 10% तेज सीपीयू स्पीड है.

ये भी पढ़ें:- POCO ने लॉन्च किया अपने इस फोन का Deadpool एडिशन, खास है बैक पैनल, जान लें कीमत

fallback

इस चिपसेट से रोजमर्रा के मल्टी-टास्किंग में बढ़ोतरी की उम्मीद है जिसमें ऐप्स के बीच स्विच करना, डेली काम करना या कंटेंट लोड करना शामिल है. इसके अलावा, नथिंग फोन (2a) प्लस 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर क्लॉकिंग वाले ARM Mali-G610 MC4 GPU से भी लैस होगा, जो इसके पूर्ववर्ती की तुलना में 30% तेज गेमिंग प्रदर्शन प्रदान करता है. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रो 5जी चिपसेट को 12 जीबी रैम के साथ बैक किया जाएगा और फोन में रैम बूस्टर तकनीक के माध्यम से अतिरिक्त 8 जीबी का विकल्प भी शामिल होगा.

ये भी पढ़ें:- भारतीय बाजार में अब इस नई स्मार्टफोन कंपनी ने ली एंट्री, उतारे दो धमाकेदार स्मार्टफोन्स, शुरुआती कीमत 12999 रु

क्या मिल सकते हैं फीचर्स?

नथिंग फोन 2a प्लस में 50MP का कैमरा होने की अफवाह है. कहा जाता है कि डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से बैकअप लेगा. हैंडसेट 50 वाट की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आ सकता है.स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन होने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top