All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

International Tiger Day: CM मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दी बधाई, बोले- वन्य प्राणियों का संरक्षण और उनके प्रति संवेदनशीलता जरूरी

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश सर्वाधिक बाघ वाला प्रदेश है। प्रदेश में बाघों की आबादी बढ़कर 785 पहुँच गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा का कार्य अत्यंत मेहनत और परिश्रम का है।

ऑनलाइन डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश सर्वाधिक बाघ वाला प्रदेश है। प्रदेश में बाघों की आबादी बढ़कर 785 पहुँच गई है। यह प्रदेश के लिये गर्व की बात है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

ये भी पढ़ें – Weather Rain Update: दिल्लीवालों फिर सताएगी उमस, तो इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या है यूपी-बिहार के मौसम का हाल?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा का कार्य अत्यंत मेहनत और परिश्रम का है। समुदाय के सहयोग के बिना वन्य प्राणियों की सुरक्षा संभव नहीं है। वन विभाग और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में लगे सभी लोग बधाई के पात्र हैं, जिनके कारण मध्यप्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट बन गया है।

ये भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज भारत के कौन-कौन से होंगे मुकाबले, ये रहा पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर जंगलों में बाघों के भविष्य को सुरक्षित करने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेने का आहवान किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बाघों के संरक्षण के लिये संवेदनशील प्रयासों की आवश्यकता होती है जो वन विभाग के सहयोग से संभव हुई है। हमारे प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों में बेहतर प्रबंधन से जहाँ एक ओर वन्य प्राणियों को संरक्षण मिलता है, वहीं बाघों के प्रबंधन में लगातार सुधार भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- कब लॉन्‍च होगा Ola Electric IPO, हो गया खुलासा, कितना पैसा जुटाएगी कंपनी, क्‍या है प्राइस बैंड, जानिए

वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता

ये भी पढ़ें:- Ola Electric IPO : ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में 76 रुपये का स्टॉक, जीएमपी 20% पहुंचा, 6150 करोड़ के इश्यू की डिटेल

वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता का हाल ही में सीहोर जिले में एक उदाहरण सामने आया था। सीहोर जिले के बुदनी के मिडघाट रेलवे ट्रेक पर बाघिन के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गये थे, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल शावकों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन और वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम द्वारा एक डिब्बे की विशेष ट्रेन से उपचार के लिये भोपाल लाया गया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top