All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Kamika Ekadashi 2024 कौन हैं भगवान शालिग्राम? कामिका एकादशी पर पूजा करने से सभी कष्टों से मिलेगा छुटकारा

Dev Uthani Ekadashi

सावन के महीने में कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi 2024) व्रत किया जाता है। सनातन शास्त्रों के अनुसार एकादशी तिथि पर श्री हरि के संग भगवान शालिग्राम (Lord Shaligram) की पूजा-अर्चना करने से साधक को जीवन में अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं। साथ ही हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। आइए जानते हैं भगवान शालिग्राम के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें – Weather Rain Update: दिल्लीवालों फिर सताएगी उमस, तो इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या है यूपी-बिहार के मौसम का हाल?

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Kamika Ekadashi 2024 Date: सनातन धर्म में एकादशी को महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi 2024) व्रत किया जाता है। पंचाग के अनुसार, इस वर्ष कामिका एकादशी 31 जुलाई को मनाई जाएगी।  

कौन हैं शालिग्राम? (Who is Shaligram?)

धार्मिक मान्यता है कि भगवान शालिग्राम को भगवान विष्णु का विग्रह स्वरूप माना जाता है। इनकी उपासना काले रंग के गोल चिकने पत्थर के रूप में की जाती है। यह  पत्थर नेपाल के गंडक नदी के तल में पाए जाते हैं। सालग्राम में जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर है। ऐसा बताया जाता है कि इसी जगह के नाम से प्रभु का नाम शालिग्राम पड़ा। जिस घर में भगवान शालिग्राम विराजमान होते हैं, वहां सदैव सुख-शांति बनी रहती है और परिवार के लोगों को जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़ें – Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को बंद कर सकती है सरकार! जानिए क्या है वजह

प्राप्त होगी सुख- शांति

कामिका एकादशी के दिन भगवान शालिग्राम की पूजा (Lord Shaligram puja Vidhi) के दौरान उन्हें गोपी चंदन का लेप लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और जातक को जीवन में सुख- शांति की प्राप्ति होती है।  

नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर

मान्यता है कि कामिका एकादशी पर भगवान शालिग्राम को पंचामृत को भोग लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में खुशियों का आगमन होता है। पंचामृत में तुलसी के पत्ते जरूर डालें। बिना तुलसी दल के प्रभु भोग स्वीकार नहीं करते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

ये भी पढ़ें – Agniveer Vayu 2024 Date Extended: अग्निवीर वायु भर्ती में शामिल होने का एक और मौका, बढ़ गई लास्ट डेट

घर में भगवान शालिग्राम को विराजमान करने के लिए कई नियमों का पालन करना चाहिए। परिवार के सदस्यों को मांस-मदिरा के सेवन से दूर रहना चाहिए। घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मान्यता है कि घर में एक से ज्यादा भगवान शालिग्राम को विराजमान करने से वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है।  

अस्वीकरण: ”इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है”।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top