All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Remedies for Grey Hair: कॉफी पाउडर और करी पत्ते से करें उम्र से पहले सफेद हो रहे बालों का इलाज

कम उम्र में ही आपके बाल नजर आने लगे हैं सफेद जिन्होंने बढ़ा दी है टेंशन तो घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से ही आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। करी पत्ते कलौंजी कॉफी पाउडर और ब्लैक टी की मदद से बनने वाले सॉल्यूशन के नियमित इस्तेमाल से आसानी से पा सकते हैं सफेद बालों से छुटकारा।

ये भी पढ़ें – Agniveer Vayu 2024 Date Extended: अग्निवीर वायु भर्ती में शामिल होने का एक और मौका, बढ़ गई लास्ट डेट

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पहले जहां सफेद बाल बढ़ती उम्र की पहचान हुआ करते थे, वहीं अब कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। बुढ़ापे की इस पहचान को छिपाने के लिए लोग मेहंदी, डाई जैसे ऑप्शन्स का सहारा लेते हैं, तो जरा सोचिए कम उम्र में ये कितनी टेंशन देता होगा। खूबसूरत, काले, घने बाल खूबसूरती के साथ आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने का भी काम करते हैं। अगर आपके भी बाल अभी से ही सफेद होने लगे हैं और इसे काला करने के लिए आप डाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो किचन में रखी कुछ घरेलू चीजें इस समस्या को दूर करने में कर सकती हैं आपकी मदद। 

ये भी पढ़ें – Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को बंद कर सकती है सरकार! जानिए क्या है वजह

करी पत्ता, कॉफी पाउडर, कलौंजी का इस्तेमाल काफी सालों से बालों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में किया जाता रहा है, तो आज इन्हीं चीजों से सफेद बालों को काला बनाने वाला सॉल्यूशन तैयार करेंगे। जो बेहद आसान है और असरदार भी। 

बालों को काला करने का उपाय

आपको चाहिए

पानी – कप, करी पत्ते- 10-12, कॉफी पाउडर- 1 चम्मच, कलौंजी- 1 चम्मच, ब्लैक टी- 1 चम्मच  

बनाने का तरीका

  • एक पैन में सबसे पहले दो कप पानी उबलने के लिए रख दें।
  • जैसे ही पानी में उबाल आ जाए, इसमें करी पत्ते डालें।
  • इसके बाद इसमें ब्लैक टी डालें।
  • फिर कॉफी पाउडर और एक चम्मच कलौंजी डालें।
  • सारी चीजों को चम्मच की मदद से मिक्स कर लें।
  • पांच मिनट तक इसे उबालना है। 
  • उसके बाद इसे छान लें और स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • हेयर वॉश से लगभग एक घंटे पहले बालों पर इसे स्प्रे करके रखें उसके बाद धो लें।
  • हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें।
  • कुछ हफ्तों के नियमित इस्तेमाल से आपको बालों में फर्क नजर आने लगेगा। 

ये भी पढ़ें – Weather Rain Update: दिल्लीवालों फिर सताएगी उमस, तो इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या है यूपी-बिहार के मौसम का हाल?

इस उपाय के साथ ही विटामिन बी रिच फूड आइटम्स को भी अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। हेल्दी डाइट के साथ इस उपाय को आजमाने से और जल्द रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top