All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा मुंबई मेल के 14 कोच पटरी से उतरने के बाद अचानक मची चीख-पुकार, 2 लोगों की मौत, 20 घायल | देखें PHOTOS

ट्रेन हादसा

झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार (30 जुलाई) को एक बार फिर ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे में ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई.घटना में शामिल लोकोमोटिव का नंबर 37077 है.

ये भी पढ़ें:- झारखंड सरकार ने खनन के लिए केंद्र से मांगे 1.50 लाख करोड़, कोयला मंत्रालय का अधिकारियों संग विचार जारी

रात 3:30 बजे सीएसएमटी एक्सप्रेस की चार जनरल बोगियों को छोड़कर बाकी सभी बोगियां बेपटरी हो गईं, जिसमें 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.


जानकारी के अनुसार, ये ट्रेन हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच सुबह करीब 3:30 बजे हुआ. रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में कटियाबाजों के खिलाफ एक्शन, 610 घरों में विभाग ने मारा छापा; 16 लाख की वसूली

हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी- टाटानगर : 06572290324 चक्रधरपुर:06587 238072 राउरकेला: 06612501072 06612500244 हावड़ा : 9433357920 03326382217

साइट पर स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ एआरएमई मौजूद हैं. सभी घायलों को भारतीय रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- Jharkhand Weather Today: झारखंड के इन जिलों में 72 घंटे के अंदर भारी बारिश के आसार, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

माना जा रहा है कि हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे होंगे, ऐसे में घायलों को संख्या बढ़ सकती है. अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है.

झारखंड के चक्रधरपुर में रेल हादसे की तस्वीरें भी सामने आने के बाद देखा जा सकता है कि हादसा भयंकर है. इसकी वजह क्या रही, अभी ये साफ नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें:- Jharkhand News : गर्मी में हुई सैकड़ों मौत, लेकिन सरकारी आंकड़े बता रहे कुछ और; आखिर क्या है वजह

एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के समय बगल वाली पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. बेपटरी होने के बोगियां मालगाड़ी से जा टकराईं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top