All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सोने में तेज उतार-चढ़ाव, चांदी उछली, जानें आज गोल्ड-सिल्वर के क्या हैं भाव

Gold Price Today: मंगलवार (30 जुलाई) को भी कमोडिटी बाजार में सोने की कीमतों में वॉलेटिलिटी दिखी, लेकिन मेटल्स हरे निशान में ही दिख रहे थे. MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना आज हल्की तेजी पर खुलने के बाद गिर गया था.

ये भी पढ़ें:- Haldiram Deal: यह इंटरनेशनल कंपनी खरीदेगी हल्‍दीराम में ह‍िस्‍सेदारी, 40000 करोड़ की बोली लगाने के ल‍िए तैयार

Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है. मंगलवार (30 जुलाई) को भी कमोडिटी बाजार में सोने की कीमतों में वॉलेटिलिटी दिखी, लेकिन मेटल्स हरे निशान में ही दिख रहे थे. MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना आज हल्की तेजी पर खुलने के बाद गिर गया था, लेकिन फिर इसमें 80 रुपये के आसपास की तेजी दर्ज हो रही थी और ये 68,354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 68,268 रुपये पर बंद हुआ था.

इस दौरान चांदी में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़त के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद सुबह 10:15 के आसपास सिल्वर मेटल 287 रुपये चढ़कर 81,574 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. पिछले सत्र में ये 81,287 रुपये पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें:- Footwear prices Hike : जूते, सैंडल और चप्पल 1 अगस्‍त से हो जाएंगे महंगे

विदेशी बाजारों में कहां है सोने की नजर?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में सुस्ती दिख रही है. दरअसल, आज से यूएस फेड की अगस्त के लिए ब्याज दरों पर मीटिंग हो रही है, जिसमें रेट के स्थिर रखने के अनुमान ही हैं, लेकिन सितंबर में रेट कट के 100% मौके बनने के आसार हैं. ऐसे में सोना अभी थोड़ा नरम है. स्पॉट गोल्ड 0.1% गिरकर 2,380 डॉलर पर था. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2,377 डॉलर के आसपास स्थिर था.

ये भी पढ़ें:- 30 जुलाई के लिए जारी हो गए दाम; पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटी? यहां जानें ताजा भाव

सर्राफा बाजार में धड़ाम हुआ सोना

आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 950 रुपये की गिरावट के साथ 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना का भाव भी 1,650 रुपये लुढ़ककर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. शनिवार को यह 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

चांदी का भाव भी 4,500 रुपये औंधे मुंह लुढ़ककर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान के कारण चांदी में गिरावट आई. यह 2024 में चांदी की कीमतों में किसी एक कारोबारी दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है. पिछले सत्र में यह 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. कारोबारियों ने कहा कि बाजार में आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा लिवालों की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top