All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

7 साल तक Bobby Deol ने किया था बॉक्स ऑफिस पर राज, फिल्मों की कमाई ने भर दी थी मेकर्स की तिजोरी

बॉबी देओल (Bobby Deol) 90 के दशक के उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं जिनकी फिल्मों ने फैंस के ऊपर एक अलग छाप छोड़ी थी। इस लेख में हम बॉबी की उन मूवीज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने साल 1995 से लेकर 2002 के बीच में बॉक्स ऑफिस (Bobby Deol Box Office) पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें:- बाबा रामदेव को कोर्ट ने फिर कराया ‘शीर्षासन’, लगा 4 करोड़ रुपये जुर्माना, पर शेयर की सेहत पर नहीं कोई असर

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान जैसे कलाकारों की हिंदी सिनेमा में तूती बोल रही थी। लेकिन दूसरी तरफ इनको टक्कर देने के लिए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की छोटे बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) को बतौर एक्टर लॉन्च किया गया और डेब्यू बरसात से मूवी से ही वह हर किसी के फेवरेट बन गए। 

उस दौरान बॉबी ने साल 1995 से लेकर 2002 यानी 7 साल के अंतराल में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि इतने टाइम पीरियड में उनकी कौन-कौन सी मूवीज ने मेकर्स की तिजोरी को भर दिया था। 

ये भी पढ़ें:- केरल के वायनाड में घंसा पहाड़, सैंकड़ों लोग फंसे, 5 की मौत, मौके पर पहुंची बचाव टीम

बरसात (Barsaat)

सनी देओल के साथ सफल जोड़ी बनाने वाले निर्देशक राजकुमार संतोषी ने उनके छोटे भाई बॉबी देओल को अपनी फिल्म बरसात से लॉन्च किया। 1995 में आई इस फिल्म में बॉबी के साथ राजेश खन्ना की बेटी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी नजर आईं।

बरसात का बादल बनकर बॉबी ने इंडस्ट्री में जोरदार डेब्यू किया और फिल्म ने सफलता का स्वाद चखा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार बरसात ने 19.19 करोड़ का कारोबार किया था, जो उस वक्त के आधार पर एक सफल फिल्म के लिए कारगार साबित होता था। 

ये भी पढ़ें:- केजरीवाल के अलावा कौन हैं वो 5 लोग, जिनके खिलाफ CBI ने दा‍ख‍िल की चार्जशीट, अब मुकदमा चलाने की तैयारी

गुप्त (Gupt) 

साल 1997 में बॉबी देओल की दूसरी मूवी गुप्त को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। निर्देशक राजीव सेन की इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस काजोल और मनीषा कोइराला भी अहम भूमिका में मौजूद रहीं। सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर गुप्त की कहानी और गानों ने फैंस का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर 18.23 करोड़ के कलेक्शन के साथ गुप्त ने गजब कर दिखाया। 

सोल्जर (Soldier) 

डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने 1998 में सोल्जर नामक एक फिल्म बनाई। लीड रोल में बॉबी देओल, प्रीति जिंटा और सुरेश ओबरॉय जैसे कलाकार शामिल रहे। ये मूवी बॉबी के एक्टिंग करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई और 90 के दशक के सुपरस्टार्स में उनका नाम भी शुमार हो गया। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 21.37 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। 

ये भी पढ़ें – Stocks in News : आज ACC, Tata Steel, Adani Wilmar, Airtel, IOC समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

बादल (Baadal)

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी के साथ बॉबी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म बादल को 2000 में रिलीज किया गया। सोल्जर की सक्सेस से लबरेज बॉबी ने एक दमदार अभिनेता के तौर पर अपना जलवा बिखेरा और आलम ये रहा कि फिल्म सफल रही। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 15.38 करोड़ रही है।

ये भी पढ़ें – बच्‍चों का सामान बेचने वाली कंपनी बनेगी शेयर बाजार की ‘डैडी’, ला रही देश का सबसे बड़ा IPO, कब होगा शुरू?

बिच्छू (Bichhoo)

साल 2000 बॉबी देओल के लिए काफी लकी साबित हुआ। बादल की सफलता के बाद बॉबी ने बिच्छू फिल्म से कमाल कर के दिखाया। रानी मुखर्जी के साथ इस मूवी में बॉबी की जोड़ी दोबारा वापिस लौटी और निर्देशक गुड्डू धनोआ की बिच्छू ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 10.69 करोड़ का कारोबार किया। 

ये भी पढ़ें – 1 शेयर पर 120 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड तारीख नजदीक

हमराज (humraaz)

सोल्जर के अलावा बॉबी देओल अब्बास-मस्तान की लव ट्रायंगल वाली फिल्म हमराज में भी दिखाई दिए। 2002 में रिलीज हुई इस मूवी में बॉबी के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल और अभिनेता अक्षय खन्ना भी लीड रोल में रहे। इस मूवी ने 16.59 करोड़ का बिजनेस किया था। 

बता दें कि बीते साल रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से बॉबी देओल का करियर एक फिर से पीक पर आ गया है। आने वाले समय में वह साउथ सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म कंगुवा में खलनायक की भूमिका में दिखेंगे, जोकि इस साल 10 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top