All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

TATA के इस शेयर को खरीदने के लिए मची होड़, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के स्टॉक मंगलवार को 5 फीसदी की तेजी के साथ 1179.05 रुपये के इंट्रा-डे हाई पहुंच गया जो इसका 52 हप्ते का उच्चतम स्तर है.

ये भी पढ़ें – IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन ही निवेशकों का पैसा लगभग डबल, कीमत 100 रुपये से कम

Tata Motors Share Price: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (30 जुलाई) को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वहीं, टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक ने मंगलवार (30 जुलाई) को नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 1179.05 रुपये के इंट्रा-डे हाई पहुंच गया जो इसका 52 हप्ते का उच्चतम स्तर है. कंपनी के शेयरों के परफॉर्मेंस को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं.

इस शेयर को लेकर जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 1294 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. ब्रोकरेज हाउस ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इसे Buy रेटिंग दी है.

ये भी पढ़ें – Stocks in News : आज ACC, Tata Steel, Adani Wilmar, Airtel, IOC समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

रिटर्न की हिस्ट्री
बीते एक सप्ताह के दौरान कंपनी के शेयरों में 16.46 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. साल 2024 में अब तक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 51 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. टाटा मोटर्स के शेयर ने बीते एक महीने में 17.40 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों ने 1 साल में 81.51 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें – बच्‍चों का सामान बेचने वाली कंपनी बनेगी शेयर बाजार की ‘डैडी’, ला रही देश का सबसे बड़ा IPO, कब होगा शुरू?

35 में से 24 एनालिस्ट ने दी ‘Buy’ रेटिंग
टाटा मोटर्स के शेयर को फिलहाल 35 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं. इसमें से 24 ने इस स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है. वहीं 6 एनालिस्ट्स ने इसे ‘होल्ड’ और 5 ने ‘Sell’ रेटिंग दी है.

बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद
बता दें कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 99.56 अंक या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 81,455.40 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.20 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 24,857.30 के स्तर पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top