All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

कश्मीर से हथियार लेने पुंछ आया आतंकियों का सहयोगी दबोचा, पिस्टल और दो मैगजीन बरामद

सेना के जवानों ने मंगलवार शाम को पुंछ जिले में एलओसी के पास आतंकियों के एक सहयोगी को एक पिस्टल दो मैगजीन व पाकिस्तान की दो सिम के साथ पकड़ लिया। मोहम्मद खलील लोन काफी समय से हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहा है। उसे इस क्षेत्र में सीमा पार से ड्रोन के जरिये गिराए जाने वाले हथियारों को उठाकर आतंकियों तक पहुंचाने के लिए भेजा गया था।

ये भी पढ़ें:- ITR Filing की आज आखिरी तारीख, टैक्स बॉडी ने मांगी मोहलत, क्या अब 31 अगस्त होगी लास्ट डेट? जानिए

जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू संभाग में सेना के जवानों ने मंगलवार शाम को पुंछ जिले में एलओसी के पास आतंकियों के एक सहयोगी को एक पिस्टल, दो मैगजीन व पाकिस्तान की दो सिम के साथ पकड़ लिया। आतंकियों का सहयोगी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए पिछले लंबे समय से कार्य कर रहा था और वह कश्मीर से हथियार लेने आया था।

संदिग्ध हरकत देखकर तलाशी ली

जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों ने लोअर कृष्णा घाटी सेक्टर में नाका लगाया था। इस दौरान मोहम्मद खलील लोन निवासी बांडीपोरा वहां से गुजरा तो जवानों ने उसकी संदिग्ध हरकत देखकर इसे हिरासत में लेकर तलाशी ली। उसके कब्जे से जवानों ने हथियार बरामद किए। इसके बाद उससे पूछताछ शुरू की गई।

ये भी पढ़ें:- Bank Locker Rules: बैंक लॉकर लेने से पहले जान लीजिए RBI के नियम, समझिए आपके पैसे और गहने हैं कितने सुरक्षित

हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहा लोन

सूत्रों का कहना है कि मोहम्मद खलील लोन काफी समय से हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहा है। उसे इस क्षेत्र में सीमा पार से ड्रोन के जरिये गिराए जाने वाले हथियारों को उठाकर आतंकियों तक पहुंचाने के लिए भेजा गया था।
ये भी पढ़ें:- जानें टैक्स डिडक्शन और टैक्स एग्जेंप्शन का मतलब , क्या है इनके बीच अंतर? जानें सब कुछ

वह ड्रोन के इंतजार में इस क्षेत्र में पहुंचा था और लगातार पाकिस्तानी सिम की मदद से सीमा पार आतंकियों से संपर्क बनाए हुआ था। एलओसी के करीब पाकिस्तान का मोबाइल सिग्नल आसानी से आ जाता है। आतंकियों के सहयोगी से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top