Benefits of applying aloe vera gel on hair: बारिश के मौसम में बालों की समस्या बढ़ जाती है. इन दिनों अधिकतर लोगों के बाल बहुत ज्यादा गिरते हैं. हेयर डल, बेजान, ड्राई नजर आने लगते हैं. इन तमाम समस्याओं से आप भी इस मौसम में जूझ रहे हैं तो बालों में एलोवेरा जेल लगाना शुरू कर दें और फिर देखें कमाल.
ये भी पढ़ें:- रात में सोने से पहले 4 तरीके से चेहरे पर लगाएं एलोवेरा जेल, एक साथ दूर होंगी स्किन की कई समस्याएं, त्वचा रहेगी हेल्दी
Benefits of applying aloe vera gel on hair: आजकल जिसे देखो वह बाल झड़ने की समस्या से परेशान है. कम उम्र में ही लोग गंजे हो रहे हैं. बारिश के सीजन में तो हेयर फॉल की समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है. क्या आप भी बालों के टूटने से दुखी हैं? बाल बेजान, रूखे हो गए हैं? बालों में पोषण की कमी होने से कई बार ये समस्याएं शुरू हो जाती हैं. आप केमिकल युक्त शैम्पू का इस्तेमाल थोड़ा कम करें. साथ ही हेयर केयर पर ध्यान दें. इसके अलावा, एलोवेरा जेल भी बालों के लिए काफी हेल्दी होता है. यह बालों को सिल्की, शाइनी, स्मूद बनाकर ड्राइनेस दूर करता है. बालों को भरपूर पोषण मिलता है. चलिए जानते हैं बालों में एलोवेरा जेल लगाने के फायदे और तरीका.
ये भी पढ़ें:- Remedies for Grey Hair: कॉफी पाउडर और करी पत्ते से करें उम्र से पहले सफेद हो रहे बालों का इलाज
बालों में एलोवेरा जेल लगाने के फायदे
1. एलोवेरा जेल बालों में लगाने से कई तरह की समस्याएं ठीक होती हैं. स्कैल्प पर आपके डैंड्रफ, इंचिग, किसी भी तरह का इंफेक्शन, फोड़े-फुसियां दूर कर स्कैल्प को हेल्दी रखता है. चूंकि, एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो खुजली, घाव, जलन, रूसी जैसी समस्याओं को दूर करते हैं.
2. यदि आपके बाल बहुत ड्राई रहते हैं तो आप एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से बालों और स्कैल्प में अप्लाई करें. इसे एक घंटा छोड़ने के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से साफ कर लें. जब बाल सूख जाएंगे तो ये बेहद मुलायम लगेंगे.
ये भी पढ़ें:- सुबह खाली पेट खाएं ये पौष्टिक बीज, हार्ट रहेगा फिट, सूजन, अपच, नींद न आने की समस्याएं भी होगी दूर, 5 फायदे जान होंगे हैरान
3. जिनके बाल ऑयली होते हैं, उनके लिए भी एलोवेरा जेल फायदेमंद होता है. यह बालों से एक्स्ट्रा सीबम को निकाल कर बालों की डीप क्लीनिंग करता है. इससे स्कैल्प और बालों में जमी गंदगी हटती है. बाल रहते हैं हेल्दी.
4. एलोवेरा जेल में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जैसे विटामिन सी, ई जो स्वस्थ बालों की कोशिकाओं के विकास में योगदान करते हैं. बाल शाइन करते हैं.
5. क्या आपके बाल बहुत अधिक गिर रहे हैं? यदि हां, इसे कुछ दिनों तक रेगुलर बालों में हेयर मास्क की तरह अप्लाई करें. स्कैल्प पर ये जेल लगा कर छोड़ने से रूसी खत्म होगी. बालों की जड़ों को पोषण मिलेगा. विटामिन बी12, फॉलिक एसिड होने के कारण ये दोनों ही तत्व हेयर फॉल दूर करते हैं.