All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Delhi Rain: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम वालों रहो अलर्ट, आसमान से आज भी बरसेगी आफत! IMD ने चेताया

Delhi Rain: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार की सुबह से दिल्ली और NCR में मौसम सुहावना बना हुआ है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार की दोपहर तीन घंटे गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

Delhi Rain: बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एडवाइजरी जारी कर दिल्लीवालों से आग्रह किया है कि जब तक ज़रूरी न हो, वे बाहर न निकलें. ऐसे इलाकों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है. वहीं आज दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही गुरुग्राम में भी स्कूल बंद रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- जगन्नाथ पुरी मंदिर का खजाना हो गया चोरी? रत्न भंडार की नकली चाबियों का गहराया रहस्य

IMD ने गुरुवार को अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD का अनुमान है कि 5 अगस्त तक दिल्ली में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली के अलावा NCR के अन्य इलाकों में भी आंधी और हल्की बारिश हुई है. मौसम एजेंसी ने दिल्लीवासियों को भारी बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन, लो विजिबिलिटी, ट्रैफिक जाम और निचले इलाकों में जलभराव के प्रति आगाह किया है.

इंडिगो एयरलाइंस ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारी डिपार्चर और अराइवल उड़ानों में अभी भी देरी हो रही है, जो सुबह तक जारी रह सकती है. हम समझते हैं कि रात भर इंतजार करना परेशान करने वाला और असुविधाजनक हो सकता है.” ANI ने हवाईअड्डे के सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार को शाम 7:30 बजे से 8:00 बजे के बीच 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया था.

ये भी पढ़ें:- ‘…तो हम मोदी सरकार का समर्थन करेंगे’, उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के सामने रखी शर्त

दिल्ली में सबसे ज्यादा यहां बारिश
IMD के अनुसार पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित सलवान स्टेशन में कल सुबह 8:30 बजे से आज सुबह 7:15 बजे तक 147.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में नोएडा सेक्टर 62 स्थित NCMRWF स्टेशन में 147.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. IMD ने बताया कि प्रगति मैदान इलाके में 112.5mm बारिश दर्ज की गई. एक घंटे में इतनी बारिश को बादल फटना माना जाता है. IMD ने लोगों से घरों में रहने, खिड़कियों व दरवाजों को बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:- ममता बनर्जी के आगे कांग्रेस का सरेंडर, ‘दबाव’ में सबसे जुझारू सिपाही का कर दिया सिर कलम!

आगे कैसा रहेगा मौसम
गुरुवार की सुबह से दिल्ली और एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार की दोपहर तीन घंटे गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top