All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Digital Fraud रोकने के लिए RBI ने जारी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस, 31 अगस्त तक जनता दे सकती है अपनी राय

RBI

देश में डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud) को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) ने दो ड्राफ्ट जारी किया है। एक ड्राफ्ट में आरबीआई ने वेंडर के लिए आधार-इनेब्लड पेमेंट सिस्टम (AePS) शुरू करने के लिए कहा। वहीं दूसरे ड्राफ्ट में डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन के लिए अथेंटीकेशन के लिए अतिरिक्त व्यवस्था शुरू करने पर जोर दिया। इन दोनों मसौदा पर 31 अगस्त तक पब्लिक अपनी राय दे सकती है।

ये भी पढ़ें:-Gold-Silver Rate Today 1 August 2024: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, जानें अपने शहर के रेट

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। अब बैंक ने फ्रॉड मामलों को कम करने के लिए दो मसौदा प्रस्ताव पेश किया है।

ये भी पढ़ें:- Footwear prices Hike : जूते, सैंडल और चप्पल 1 अगस्‍त से हो जाएंगे महंगे

आधार-इनेब्लड पेमेंट सिस्टम (AePS)

बैंक ने डिजिटल पेमेंट को सिक्योर बनाने के लिए रेगुलेशन ड्राफ्ट जारी किया। इस ड्राफ्ट के अनुसार वेंडर को आधार-इनेब्लड पेमेंट सिस्टम (AePS) की सुविधा मिलनी चाहिए। बैंक ने कहा कि यह प्रस्ताव डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने में मदद करेगी। इसको लेकर आरबीाई ने बैंकों के साथ एनपीसीआई को भी निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:- Haldiram Deal: यह इंटरनेशनल कंपनी खरीदेगी हल्‍दीराम में ह‍िस्‍सेदारी, 40000 करोड़ की बोली लगाने के ल‍िए तैयार

आरबीआई ने कहा कि अगर कोई वेंडर पिछले 6 महीने से कोई पेमेंट नहीं करता है तो बैंक को फिर से केवाईसी (Know Your Customer) करवाना होगा। वहीं, एनपीसीआई को कहा है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि केवल एक बैंक में ही आधार-इनेब्लड पेमेंट सिस्टम लागू होना चाहिए।

आरबीआई ने लोगों को इस प्रस्ताव पर 31 अगस्त 2024 तक टिप्पणी करने का समय दिया है। इसके अलावा बैंकों और एनपीसीआई को निर्देशों के पालन करने के लिए तीन महीने की अवधि दी गई है।

ये भी पढ़ें:- अगस्त की पहली तारीख को बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव? क्या आम लोगों को मिल गई बड़ी खुशखबरी

Authentication के लिए अतिरिक्त व्यवस्था

भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन के लिए alternative authentication mechanisms को लेकर भी ड्राफ्ट जारी किया है। बैंक ने कहा कि यह डिजिटल पेमेंट सिस्टम को तकनीकी प्रगति देने में मदद करेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top