All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

FASTag उपयोग करने के नियमों में आज से बदलाव, तीन साल पुराना होने पर करवाना होगा KYC

केंद्र सरकार की ओर से निजी वाहनों के साथ ही सभी तरह के वाहनों पर FASTag को अनिवार्य किया जा चुका है। अनिवार्य किए जाने के बाद अब फास्‍टैग को उपयोग करने के नियमों में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी एनपीसीआई की ओर से पहले ही दी गई थी। अब किस तरह के बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें:- Post Office Scheme: सीनियर सिटिजन सेविंग्‍स स्‍कीम में मिलता है तगड़ा ब्‍याज, 60 साल से ज्यादा उम्र वाले ही कर सकते हैं निवेश

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अगर आप भी रोड ट्रिप पर जाते हैं तो नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर टोल जरूर भरते होंगे। टोल भरने के लिए आप भी Fastag का इस्‍तेमाल करते होंगे क्‍योंकि टोल टैक्‍स के लिए इसे पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है। लेकिन अब इसके नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसकी जानकारी एनपीसीआई की ओर से पहले ही दी जा चुकी है। इन नियमों में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-Digital Fraud रोकने के लिए RBI ने जारी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस, 31 अगस्त तक जनता दे सकती है अपनी राय

तीन साल पुराने फास्‍टैग की KYC जरूरी

जानकारी के मुताबिक अब हर तीन साल में फास्‍टैग के लिए दोबारा से केवाईसी करनी होगी। 31 अक्‍टूबर 2024 तक ऐसे फास्‍टैग की केवाईसी करवाना जरूरी है। केवाईसी न करवाने पर फास्‍टैग को ब्‍लैकलिस्‍ट भी किया जा सकता है।

बदलने होंगे पांच साल पुराने फास्‍टैग

अगर किसी गाड़ी में पांच साल या उससे ज्‍यादा पुराना फास्‍टैग उपयोग किया जा रहा है तो अब वह अमान्‍य हो जाएगा। इसकी जगह नया फास्‍टैग जारी करवाना होगा।

जुलाई में भी जारी हुए थे नए नियम

एनएचएआई की ओर से हाल में ही कुछ और नियमों को जारी किया गया था। जिसके मुताबिक अगर किसी वाहन में फास्‍टैग विंडस्‍क्रीन पर चिपका हुआ नहीं होगा तो ऐसे वाहनों से दोगुना टोल वसूला जाएगा। ऐसा करने का मुख्‍य कारण टोल बूथ पर टैक्‍स देने में समय को कम करना और फास्‍टैग के दुरूपयोग को रोकना था।  

ये भी पढ़ें:-Gold-Silver Rate Today 1 August 2024: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, जानें अपने शहर के रेट

अप्रैल में जारी किया था वन व्‍हीकल वन फास्‍टैग नियम

अप्रैल 2024 में ही फास्‍टैग को लेकर नया नियम जारी किया गया था। जिसके मुताबिक एक वाहन के लिए सिर्फ एक ही फास्‍टैग जारी किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया था क्‍योंकि कई वाहनों पर एक से ज्‍यादा फास्‍टैग जारी किए गए थे। जिनपर अंकुश लगाना जरूरी था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top