All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO : एकम्स ड्रग्स के आईपीओ को निवेशकों ने लिया हाथो हाथ, 63 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेकिन जीएमपी घटकर 25%

IPO

Akums Drugs News : एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ को निवेशकों ने जोरदार रिस्पांस दिया है. आईपीओ के तीसरे और आखिरी दिन शाम 4 बजे तक यह 63 गुना से अधिक भर चुका है.

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Subscription on Day 3 : कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के जरिये दवा बनाने वाली कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (Akums Drugs IPO) के आईपीओ को निवेशकों ने जोरदार रिस्पांस दिया है. आईपीओ के तीसरे और आखिरी दिन शाम 4 बजे तक यह 63 गुना से अधिक भर चुका है. वहीं आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी ठीक ठाक नजर आ रहा है. हाई सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट प्रीमियम देखकर इसके शेयर बाजार में बेहतर लिस्टिंग की उम्मीद है. शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को होगा और 6 अगस्त को NSE और BSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी. 

ये भी पढ़ें – IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन ही निवेशकों का पैसा लगभग डबल, कीमत 100 रुपये से कम

एकम्स ड्रग्स का लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन स्टेटस

एकम्स ड्रग का आईपीओ अपने तीसरे और आखिरी दिन शाम 4 बजे तक ओवरआल 63.16 गुना सब्सक्राइब (Akums Drugs Subscription status) हो चुका है. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक तकरीबन 90.09 गुना भर गया है. वहीं इश्यू का 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 41.89 गुना भर चुका है. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों (Retail investors) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 19.59 गुना भर गया है. इसमें 15 करोड़ रुपये के शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है और इसके लिए अब तक 3.93 गुना आवेदन मिल चुके हैं. कर्मचारियों को हर शेयर पर 64 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें – TATA के इस शेयर को खरीदने के लिए मची होड़, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत

एकम्स ड्रग GMP में कमी

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम कुछ कम हुआ है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 170 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 679 रुपये के लिहाज से 25 फीसदी प्रीमियम है. बुधवार को यह प्रीमियम 205 रुपये यानी 30 फीसदी था. 

ये भी पढ़ें – Ceigall India IPO : ये आईपीओ बन सकता है मुनाफे का सौदा, 10 प्वॉइंट में समझें कि आपको क्यों लगाना चाहिए दांव

आईपीओ को लेकर पॉजिटिव फैक्टर 

1. एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स भारत में एक लीडिंग कांट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग आर्गेनाइजेशन (सीडीएमओ) है, जो डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस, मजबूत आर एंड डी क्षमताओं और फार्मास्युटिकल वैल्यू चेन में रणनीतिक पकड़ रखता है. 

2. कंपनी ने टॉप-लाइन ग्रोथ का प्रदर्शन किया है, लेकिन इसकी प्रॉफिबिलिटी फेयर वैल्यू एडजस्टमेंट जैसे नॉन-आपरेशनल फैक्टर्स से प्रभावित हुई है. 

3. कंपनी की लॉन्ग टर्म संभावनाओं को इसकी स्थापित मार्केट पोजीशन और विकास क्षमता का समर्थन प्राप्त है.

4. कंपनी के साथ प्रमुख रिस्क में जियोग्राफिकल कंसन्ट्रेशन, पोटेंशियल मैन्युफैक्चरिंग या क्वालिटी कंट्रोल के मुद्दे और रेगुलेटरी जांच शामिल हैं. इन फैक्टर्स पर सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है. 

5. कंपनी के पास परिचालन के लिए कई नई क्षमताएं हैं और कंपनी द्वारा किए गए कुछ हालिया एडजस्टमेंट का प्रभाव भी है. 

6. 40 फीसदी पर वर्तमान क्षमता उपयोग स्केल एडवांटेज के साथ-साथ भविष्य में ग्रोथ की पर्याप्त गुंजाइश छोड़ता है.

7. कास्ट इफेक्टिव प्रोडक्ट प्रदान करने पर लगातार ध्यान केंद्रित करने से मार्जिन में सुधार के साथ-साथ टॉपलाइन ग्रोथ में सहायता मिलनी चाहिए.

8. एडजस्टेड पुट कॉल लायबिलिटीज को छोड़कर, आईपीओ का वैल्युएशन लगभग 28x के रीजनेबल पी/ई पर है. 

9. लॉन्ग टर्म सीडीएमओ रिलेशनशिप के साथ डाइवर्स क्लाइंट बेस

10. इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में बड़ी और तेजी से बढ़ती रिसर्च एंड डेवलपमेंट कैपेसिटीज

(आईपीओ पर व्यू के लिए सोर्स: Swastika Investmart, Smifs और आईडीबीआई कैपिटल की रिपोर्ट )

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top