मुंबई में कई लोकल ट्रेनों का यातायात उस समय प्रभावित हुआ जब एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने की वजह से वह सिग्नल पार कर गलत लाइन में प्रवेश कर गई। इसके बाद मुंबई में नौ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 12 का रूट घटा दिया गया और एक ट्रेन का रूट बदल दिया गया। जानिए क्या थी पूरी घटना और कौन-कौन से रूट हुए प्रभावित।
ये भी पढ़ें:- Footwear prices Hike : जूते, सैंडल और चप्पल 1 अगस्त से हो जाएंगे महंगे
पीटीआई, मुंबई। मुंबई में मध्य रेलवे सेक्शन पर एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने के कारण लोकल ट्रेन यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। घटना बुधवार शाम की है। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मालगाड़ी गलत तरीके से लाल सिग्नल को पार कर बदलापुर स्टेशन के पास लूप लाइन में प्रवेश कर गई।
उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पेन के पास डोलवी से तमिलनाडु के कोरुक्कपेट में लोहे की कुंडलियां ले जा रही थी, तभी सिग्नल पासिंग एट डेंजर (एसपीएडी) की सूचना मिली, जिससे डाउन और अप दोनों लाइनों पर स्थानीय ट्रेन यातायात बाधित हो गया।
ये भी पढ़ें:- Haldiram Deal: यह इंटरनेशनल कंपनी खरीदेगी हल्दीराम में हिस्सेदारी, 40000 करोड़ की बोली लगाने के लिए तैयार
लोकल ट्रेनों का यातायात हुआ प्रभावित
मुंबई डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए बताया, ‘अपरिहार्य कारणों से एसई लाइन यातायात प्रभावित हुआ। बदलापुर, कर्जत और खोपोली की ओर जाने वाली सभी डीएन लोकल अंबरनाथ तक चलेंगी और एसपीएल सीएसएमटी तक वापस चलेंगी।’
एक अधिकारी ने कहा कि नौ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, 12 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और एक लंबी दूरी की ट्रेन को दिवा और कर्जत के रास्ते डायवर्ट किया गया। अधिकारी ने कहा कि एसपीएडी घटना ट्रेनों के इंजनों के ब्रेक फेल होने के कारण हो सकती है। उन्होंने कहा कि एसपीएडी को एक सांकेतिक दुर्घटना माना गया है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें:-Gold-Silver Rate Today 1 August 2024: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, जानें अपने शहर के रेट
बहाल हुआ रूट
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, ‘जेएसडब्ल्यूडी (डोल्वी में जेएसडब्ल्यू साइडिंग)- केओकेजी (कोरुक्कपेट) मालगाड़ी का लोको शाम 4.30 बजे बदलापुर होम सिग्नल पर फेल हो गया। अप लाइन यातायात (सीएसएमटी की ओर) शाम 5.35 बजे और डाउन लाइन शाम 6.50 बजे बहाल कर दिया गया।’