पटना-गया-डोभी को लेकर पटना डीएम सख्त नजर आ रहे हैं। डीएम ने साफ कहा है कि नेशनल हाईवे निर्माण की बाधाएं जल्द दूर होनी चाहिए। डीएम ने बुधवार को निरीक्षण कर SDO और NHAI के पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं। डीएम ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया गया कि पुलिस बल की नियुक्ति करें एवं एनएचएआई से समन्वय कर व्यवधान दूर करें।
ये भी पढ़ें:-Digital Fraud रोकने के लिए RBI ने जारी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस, 31 अगस्त तक जनता दे सकती है अपनी राय
जागरण संवाददाता, पटना। एनएच 83 पटना-गया-डोभी के निर्माण (Patna Gaya Dobhi Road Construction) में आ रही बाधाएं शीघ्र दूर की जाएंगी। अनधिकृत निर्माण को जल्द से हटाकर मिट्टी भराई की जाएगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सरिस्ताबाद से नत्थूपुर मिसिंग लिंक निर्माण के निरीक्षण के दौरान बुधवार को यह निर्देश दिया।
एनएचएआई के पदाधिकारी ने बताया कि पकड़ी में करीब साढ़े पांच एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य बाधित है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि मामला कोर्ट में है। डीएम ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया गया कि पुलिस बल की नियुक्ति करें एवं एनएचएआई से समन्वय कर व्यवधान दूर करें।
ये भी पढ़ें:-Gold-Silver Rate Today 1 August 2024: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, जानें अपने शहर के रेट
दो दिनों में मिट्टी भराई कराएं’
नत्थूपुर में पांच खेसरा में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। एसडीओ को डीएम ने कहा कि अनधिकृत निर्माण को दो दिनों में हटाकर अपनी देखरेख में मिट्टी भराई कराएं। मार्गरेखन में पटना से नदौल तक पटना सदर में एक व मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में 11 जगहों पर अनधिकृत कट को जल्द बंद कराने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें:- Footwear prices Hike : जूते, सैंडल और चप्पल 1 अगस्त से हो जाएंगे महंगे
चिहुट एवं सुइथा की सीमा पर पश्चिम से पूरब की ओर जा रहे हाईटेंशन तार से सड़क की ऊंचाई कम रहने के कारण ट्रैफिक डायवर्ट किए जाने को लेकर डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय कर समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें:- Haldiram Deal: यह इंटरनेशनल कंपनी खरीदेगी हल्दीराम में हिस्सेदारी, 40000 करोड़ की बोली लगाने के लिए तैयार
मौजा डुमरी के पास एनएच के ऊपर निर्मित आरओबी एनएच-78 का निर्माण बीएसआरडीसीएल ने किया है।
दोनों को संपर्क पथ से जोड़ने की बात पर एनएचएआई अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित मार्ग में कार्यकारी एजेंसी का कैंप है। उसे हटाना जरूरी है। डीएम ने कैंप हटाकर संपर्क पथ से जोड़ने का निर्देश दिया।