दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पसंदीदा गेंदबाज का नाम उजागर कर दिया है. हालांकि उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसी एक को फेवरेट बल्लेबाज के रूप में चुनने से मना कर दिया. धोनी अगले आईपीएल में खेलेंगे या नहीं, उन्होंने इसपर भी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: मनिका की नजर मेडल पर, पेरिस ओलंपिक प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच रचा इतिहास
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फेवरेट गेंदबाज का नाम उजागर कर दिया है. धोनी ने हालांकि अपने पसंदीदा बल्लेबाज के बारे में नहीं बताया. उनसे जब विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने इससे साफ मना कर दिया. धोनी ने अपने पसंदीदा गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुना, जिन्होंने टीम इंडिया की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप जीत में बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की. टीम को जब भी विकेट की जरूरत महसूस हुई, कप्तान ने इस गेंदबाज पर भरोसा जताया और बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से अपने लीडर हमेशा खुश किया.
एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा ,‘मेरा पसंदीदा गेंदबाज चुनना आसान है क्योंकि वह बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. बल्लेबाज चुनना कठिन है क्योंकि इतने सारे अच्छे बल्लेबाज हैं. इसके मायने यह नहीं है कि हमारे गेंदबाज अच्छे नहीं हैं.बल्लेबाजों में से एक को चुनना कठिन है. मैं किसी एक को नहीं चुनना चाहता. उम्मीद है कि वे सभी रन बनाते रहेंगे.’
ये भी पढ़ें:- IND vs SL 3rd T20 Super Over: सूर्या ने एंड कंपनी ने सुपर ओवर में जीता तीसरा टी20, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
ये भी पढ़ें:- IND vs SL ODI Schedule: वनडे सीरीज में बदल जाएगा मैच का समय, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले
‘अभी इसमें समय है’
साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी सिर्फ आईपीएल में अब नजर आते हैं. वह अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके हैं. धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं, अभी इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. आईपीएल में अपने भविष्य के बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया. बकौल धोनी,‘अभी इसमें समय है. देखते हैं कि खिलाड़ियों को बरकरार रखने पर क्या फैसला लेते हैं. अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है.’
बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट लिए थे
जसप्रीत बुमराह को टी20 विश्व कप में उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. वह वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 8 पारियों में कुल 15 विकेट चटकाए.