All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

बरसात के मौसम में बढ़ गई है पाचन से जुड़ी परेशानियां, तो 5 Gut Healthy Drinks से पाएं इनसे छुटकारा

मानसून में आपका मन भी बाहर की चाट-पकौड़ी खाने का जरूर करता होगा लेकिन इन्हें खाने के बाद ब्लोटिंग और अपच की समस्या का सामना करना पड़ता है? तो चिंता मत करिए। हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स (Gut Healthy Drinks) के बारे में बताने वाले हैं जिनसे ब्लोटिंग और अपच की समस्या से राहत मिल सकती है। आइए जानें पाचन के लिए फायदेमंद ड्रिंक्स के बारे में।

ये भी पढ़ें:- 2 अगस्त की सुबह-सुबह जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के भाव; जानिए आपके शहर का हाल

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Gut Healthy Drinks: मानसून में पाचन से जुड़ी समस्याएं काफी आम हैं। इस मौसम में दस्त, ब्लोटिंग, गैस और एसिडिटी से अक्सर ही लोग परेशान रहते हैं। इसका एक कारण यह है कि बारिश की दो-चार बूंदे पड़ते ही, लोगों का मन बाहर का खाना खाते हैं, जिसके कारण भी ब्लोटिंग और अपच की समस्या होती है। घर पर भी इस मौसम में हम काफी तला-भुना खाना पसंद करते हैं। इसके कारण पाचन पर काफी दबाव पड़ता है और उससे जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में मानसून में पाचन को हेल्दी रखने के लिए कुछ ड्रिंक्स (Gut Healthy Drinks) पी सकते हैं, जिनसे ब्लोटिंग और अपच जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

हेल्दी पाचन के लिए ड्रिंक्स

ये भी पढ़ें – जुलाई में GST कलेक्शन में 10.3% का आया उछाल, सरकारी खजाने में आए 1.82 लाख करोड़ रुपए

अदरक की चाय

अदरक की चाय ब्लोटिंग और अपच की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही, अदरक पाचन के लिए जरूरी एन्जाइम्स रिलीज करने में मदद करता है, जिससे खाना आसानी से पच जाता है और अपच या एसिडी की समस्या नहीं होती। इसलिए अदरक को पानी में उबालकर पीना आपके पाचन के लिए फायदेमंद हो सकता है।

सौंफ की चाय

सौंफ फाइबर से भरपूर होती है, जिसे कई लोग खाने के बाद माउथ फ्रेशनर की तरह खाते हैं। इन्हें खाने से खाना आसानी से पच जाता है, क्योंकि फाइबर की वजह से खाना आसानी से आंतों से पास हो जाता है और कब्ज की समस्या नहीं होती। इसके अलावा, यह मानसून में होने वाले इन्फेक्शन से बचने में भी मदद करता है।

जीरा पानी

जीरे को पानी में उबालकर पीने से पाचन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है। साथ ही, यह वजन कम करने में भी मदद करता है। जीरा खाना पचाने में भी मदद करता है, जिसके कारण ब्लोटिंग नहीं होती और शरीर को कई फायदे मिलते हैं। यह मेटाबॉलिज्म तेज करने में सहायक होता है, जिससे खाना जल्दी पचता है।

तुलसी की चाय

तुलसी की चाय सिर्फ पाचन ही नहीं, बल्कि पूरी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसे पीने से आपकी ब्लोटिंग और गैस से राहत मिलती है। इसके अलावा, इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण भी होते हैं, जो मानसून में होने वाली इन्फेक्शन को कम करने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें – Haldiram Deal: यह इंटरनेशनल कंपनी खरीदेगी हल्‍दीराम में ह‍िस्‍सेदारी, 40000 करोड़ की बोली लगाने के ल‍िए तैयार

पिपरमिंट चाय

पिपरमिंट की चाय भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसे पीने से पेट के क्रैम्प्स से राहत मिलती है और ब्लोटिंग भी कम होती है। इसके अलावा, यह इन्फेक्शन से लड़ने में भी मदद करता है, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top