All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बर्बाद Byjus से BCCI ने वसूले 50 करोड़ रुपये, 108 करोड़ और बाकी, कंपनी के लेनदारों की लंबी लिस्ट

बायजू के प्रमोटर्स ने कोर्ट को दिए हलफनामे में कहा कि 30 जुलाई को बीसीसीआई के साथ 158 करोड़ रुपये के भुगतान पर समझौता हुआ है. इसमें से 50 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें – अब SC-ST के रिजर्वेशन में बन सकेगी सब-कैटेगरी, कोटा के अंदर कोटा को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी; 2004 के फैसले को पलटा

नई दिल्ली. बर्बादी के कगार पर खड़ी एडटेक कंपनी बायजू के प्रमोटर बायजू रविंद्रन ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) से कहा कि उसने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बकाया भुगतान को लेकर शेयर बिक्री के जरिये 159 करोड़ रुपये जुटाये हैं. अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कहा कि वह बायजू के खिलाफ दिवाला कार्यवाही को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई जारी रखेगा और थिंक एंड लर्न प्राइवेट लि. के अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) को दो अगस्त तक कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) का गठन नहीं करने का निर्देश भी दिया.

एनसीएलएटी की चेन्नई बेंच ने बुधवार को कंपनी की अमेरिका आधारित कर्जदाता इकाई के बायजू के संस्थापक द्वारा पैसे की हेराफेरी का आरोप लगाया था. उसके बाद अपीलीय न्यायाधिकरण ने बायजू और बीसीसीआई के बीच समझौते पर अपना फैसला टाल दिया.

ये भी पढ़ें – 70-80 भूल जाइये अब 50 रुपये में खरीदें टमाटर, कल से मिलना हो जाएगा शुरू, कहां से ले सकते हैं आप?

प्रमोटर्स ने कोर्ट में दिया हलफनामा

इस बीच, रवींद्रन बायजू और कंपनी के अन्य निलंबित प्रवर्तकों की तरफ से पेश वकीलों ने बृहस्पतिवार को एनसीएलएटी को एक हलफनामा सौंपा. इसमें बीसीसीआई को भुगतान किए जाने वाले 158.9 करोड़ रुपये के स्रोत की जानकारी दी गई. प्रवर्तकों ने हेराफेरी के आरोपों को खारिज करते हुए प्राधिकरण के समक्ष कहा कि बीसीसीआई को भुगतान की जाने वाली राशि इस साल की शुरुआत में थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिम. के शेयरों की बिक्री से जुटायी गयी है और उस पर उचित कर कर भुगतान किया गया है. प्रवर्तकों के वकील ने अपीलीय न्यायाधिकरण से कहा कि अगर दिवाला प्रक्रिया शुरू की गई तो कंपनी बंद हो जाएगी.

एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने कहा, ‘‘दलीलें अभी भी जारी हैं लेकिन अदालत का समय खत्म हो गया है। मामले को कल (शुक्रवार) दोपहर के भोजन के बाद के सत्र में फिर से सूचीबद्ध करें. कल तक कर्जदाताओं की समिति का गठन नहीं किया जाएगा.’’ अपीलीय न्यायाधिकरण ने प्रवर्तकों को कल तक अपनी दलीलें पूरी करने को भी कहा। इसके बाद वह अपना आदेश सुनाएगा.

ये भी पढ़ें – Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश आज भी मचाएगी तबाही? IMD का ऑरेंज अलर्ट, जानें यूपी-बिहार के मौसम का हाल

BCCI के साथ हुआ था पेमेंट एग्रीमेंट

कार्यवाही के दौरान बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन के भाई और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक, रिजू रवींद्रन की ओर से पेश हरि ने हलफनामा दायर किया. वकील ने कहा कि रिजू फिलहाल लंदन में हैं. हलफनामे में कहा गया है कि 30 जुलाई को बीसीसीआई के साथ 158 करोड़ रुपये के भुगतान पर समझौता हुआ है. इसमें से 50 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है और 25 करोड़ रुपये का भुगतान दो अगस्त को किया जाना है.

शेष 83 करोड़ रुपये का भुगतान नौ अगस्त से पहले किया जाएगा. इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक का आगे की तिथि का एक चेक दिया जाएगा. कर्ज देने वाली अमेरिकी इकाई गैस ट्रस्ट एलएलसी ने आरोप लगाया कि यह पैसा हेराफेरी कर लाया गया है. अमेरिकी इकाई 8,000 करोड़ रुपये के कर्ज के चूक का दावा कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top