All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Rate Today: तेज गिरावट के बाद निचले स्तरों से सुधरा सोना, चांदी में 600 रुपये की तेजी

gold__pexels

Gold rate today: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से सोने-चांदी के भावों में बढ़त का रुख देखा गया है. बजट पेश किए जाने के बाद कस्टम ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद सर्राफा की कीमतें लगातार गिर रही थीं.

Gold Rate Today, 2 August 2024: घरेलू मांग और सकारात्मक वैश्विक रुख के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 550 रुपये की तेजी के साथ 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें:- 2 अगस्त की सुबह-सुबह जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के भाव; जानिए आपके शहर का हाल

बता दें, सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में कटौती की सरकार की बजट घोषणा के कारण हुई तीव्र गिरावट से उबरते हुए सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी आई.

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमत भी 600 रुपये की तेजी के साथ 86,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इसका पिछला बंद भाव 85,600 रुपये प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें – जुलाई में GST कलेक्शन में 10.3% का आया उछाल, सरकारी खजाने में आए 1.82 लाख करोड़ रुपए

इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 550 रुपये बढ़कर 72,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसका पिछला बंद भाव 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट राहुल कलंत्री ने कहा कि पश्चिम एशिया में जियो-पॉलिटिकल तनाव के और बढ़ने के जोखिम के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प सोने के भाव एशियाई सत्र के दौरान उच्चस्तर पर पहुंच गये.

ये भी पढ़ें – Haldiram Deal: यह इंटरनेशनल कंपनी खरीदेगी हल्‍दीराम में ह‍िस्‍सेदारी, 40000 करोड़ की बोली लगाने के ल‍िए तैयार

ग्लोबल लेवल पर कॉमेक्स में सोना 2,490 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है जो पिछले बंद भाव से 17 डॉलर प्रति औंस अधिक है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में चांदी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 29.13 डॉलर प्रति औंस हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top