All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Hyundai Grand i10 Nios डुअल-सिलेंडर CNG हुई लॉन्च, मिलेगा सामान रखने के लिए ज्यादा जगह

हुंडई ने इंडियन मार्केट में Hyundai Grand i10 Nios CNG DUO हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया है। इस तकनीक से साथ हुंडई की दूसरी गाड़ी है। इससे पहले इस तकनीक का इस्तेमाल Exter Hi-CNG Duo में किया गया। कंपनी इसके सिंगल सिलेंडर वाली को पेश करना जारी रखेंगी। आइए जानते हैं कि हुंडई ग्रैंड i10 निओस हाई सीएनजी डुओ को किन फीचर्स के साथ लाया गया है।

ये भी पढ़ें:- NEET-UG 2024: ‘लीक का मामला केवल पटना और हजारीबाग तक सीमित,’ SC ने कहा- यह सिस्टमैटिक नाकामी नहीं

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में Hyundai Grand i10 Nios CNG DUO को लॉन्च किया है। नया CNG वेरिएंट अनिवार्य रूप से डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो हैचबैक की प्रैक्टिकैलिटी को बढ़ाने में मदद करता है। ग्रैंड i10 निओस हुंडई की लाइनअप में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले वाली दूसरी गाड़ी है। इसके पहले यह तकनीक एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ में दी गई है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास होगा।

Hyundai Grand i10 Nios CNG के वेरिएंट

हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जो मैग्ना और स्पोर्टज है। इसे डुअल सिलेंडर के साथ पेश किया गया है। इसके मैग्ना वेरिएंट की कीमत 7.75 लाख रुपये और और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपये होगी। कंपनी इसे सिंगल-सिलेंडर के साथ भी पेश करना जारी रखेंगी।

ये भी पढ़ें:- 70-80 भूल जाइये अब 50 रुपये में खरीदें टमाटर, कल से मिलना हो जाएगा शुरू, कहां से ले सकते हैं आप?

Hyundai Grand i10 Nios CNG के फीचर्स

हुंडई की इस हैचबैक कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, 20.25 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, रियर एसी वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा पैंसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, रियर पार्किंग कैमरा, डे और नाइट IRVM, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:- बर्बाद Byjus से BCCI ने वसूले 50 करोड़ रुपये, 108 करोड़ और बाकी, कंपनी के लेनदारों की लंबी लिस्ट

कैसा है Hyundai Grand i10 Nios CNG का इंजन?

हुंडई ग्रैंड i10 निओस हाई-सीएनजी डुओ के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है, जो CNG मोड में यह मोटर 69 Hp की पावर और 95.2 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट से जोड़ा गया है। इस हैचबैक कार को एक सहज ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के लिए एक एकीकृत ECU भी दिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top